मुंबई:मुंबई पुलिस ने अवैध फोन टैपिंग मामले में सीनियर आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला के विरुद्ध दर्ज मामले में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एकनाथ खड़से से बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को उपस्थित होने को कहा है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव जैन की शिकायत पर कानून की कई धाराओं में शुक्ला के विरुद्ध कोलाबा पुलिस थाने में मार्च में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जैन का आरोप था कि शुक्ला ने खड़से, भाजपा के एक पूर्व नेता और शिवसेना के सांसद संजय राउत के फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा।
अधिकारी ने बुधवार को कहा, ‘खड़से को कल दक्षिण मुंबई के कोलाबा पुलिस थाने में उपस्थित रहने को कहा गया है।’ उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस ने खड़से को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया है।