अहमदाबाद: गुजरात साबरकांठा जिले के प्रांतिज से भाजपा विधायक एवं साबरकांठा बैंक के चेयरमेन महेश पटेल सहित 5 लोगों के खिलाफ राजस्थान के माउंट आबू में पॉक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई है। राजस्थान के माउंट आबू सदर थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार पीडिता की मां ने बताया कि नवंबर 2021 को विधायक गजेंद्रसिंह परमार, महेश पटेल, अमीचंद पटेल व 2 अन्यों के साथ उनका परिवार जैसलमेर घूमने निकला था।
माउंट आबू रोड से गुजरने के दौरान पीडिता की मां की तबियत खराब हो जाने पर वह कार से नीचे उतर गई जब वह कार तक वापस लौटी तो उसकी नाबालिग पुत्री ने कार से उतरते हुए बताया कि विधायक गजेंद्र व अन्यों ने उसके साथ शारीरिक छेडछाड की है तथा उनके साथ नहीं जाएगी।
मार्च 2022 में पीडिता ने आत्महत्या का प्रयास किया जिसके बाद पीडिता की मां ने 26 मई 2022 को माउंट आबू सदर थाने में गजेंद्र सिंह व उसके 4 साथियों के खिलाफ छेडछाड की शिकायत की लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।
स्थानीय अदालत में इस्तगासा दायर करने के बाद 20 जनवरी को अदालत के आदेश पर पुलिस ने पॉक्सो एकट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पीडिता व उसके परिजनों के बयान दर्ज किये।