जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार बनने पर राजस्थान में लोक कल्याणकारी योजनाएं लाएंगे। गुजरात में शराब पर कोई रोक नहीं है। यहां सिर्फ दिखावा है। शराब दुखांतिका को भुलाया नही जा सकता। गुजरात में धड़ल्ले से शराब बिक रही है। नकली शराब पीने से अब तक 70 लोगों की मौत हो गई है। पीएम मोदी के पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं है। पुरानी बातों को रिपीट कर रहे हैं। बीजेपी गुजरात में 27 साल से राज कर कर रही है। इस बार बीजेपी की हालात पतली है। पीएम मोदी खुद कह चुके हैं कि कांग्रेस साइलेंट प्रचार कर रही है। हम इस बार गुजरात में सरकार बनाएंगे। एक सवाल के जवाब में सीएम गहलोत ने कहा कि केजरीवाल दिखावा कर रहे हैं। मीडिया को कैप्चर कर रखा है। अमित शाह ने गुजरात के सीएम रिमोट कंट्रोल से चलाते हैं।
सीएम भूपेंद्र पटेल को पैदल चलाना पड़ा
सीएम गहलोत ने कहा कि पीएम मोदी ने जब गुजरात दौरा किया था। सीएम पटेल को पैदल चलना पड़ा। सीएम ने कहा कि प्रोटोकाल में पीएम का पद भले ही बड़ा हो लेकिन, सीएम अपने स्टेट का मुखिया होता है। आप समझ सकते हैं। गुजरात के सीएम की क्या स्थिति है। सुनते हैं अमित शाह दिल्ली से रिमोट से सीएम को चलाते हैं। गुजरात मुख्यमंत्री का रिमोट कंट्रोल अमित शाह के पास है। दिल्ली से चलाते हैं। पीएम की यात्रा में भी सीएम को पैदल चलना पड़ता है।
राहुल गांधी की गुजरात में होगी जनसभा
सीएम गहलोत ने अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान में बेहतर सड़कें है। जबकि गुजरात में हालत खराब है। चुनी हुई सरकारों को हाॅर्स ट्रेडिंग से गिराया जा रहा है। पूरे देश में इन लोगों ने यह खेल खेला है। गुजरात में इस बार बदलाव का मन है। बदलाव होगा। महंगाई आसमान छू रही है। आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। सीएम गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी की गुजरात में जनसभाएं होंगी। इसको लेकर कार्यक्रम बन रहा है। बता दें, राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। सीएम गहलोत ने एनसीपी से साथ गठबंधन की बात पर कहा, कल एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष से मिला था। ये बाद की बात है। बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है। गुजरात में बीजेपी की गौरव यात्रा फ्लाप हो गई है। लोगों गौरव यात्रा में शामिल नहीं हो रहे हैं। इसलिए बीजेपी को गौरव यात्रा बंद करनी पड़ी है।
इस बार ठोक बजाकर देंगे टिकट
सीएम गहलोत ने कहा कि इस बार इंटीग्रिची चेक कर ही चुनाव में टिकट का वितरण किया जाएगा। यूपी चुनाव के बाद पीएम गुजरात के दौरे पर चल रहे हैं। जिससे देश का काम सफर हो रहा है। गुजरात चुनाव में कांग्रेस ठोक बजाकर टिकट देगी। गहलोत का आशय हैं कि टिकट देने से पहले पार्टी के प्रति निष्ठा, जीत की क्षमता, कांग्रेस विचारधारा में पूर्ण विश्वास वाले युवाओं को टिकट दिया जाएगा। गुजरात तो बीजेपी की सरकार में बर्बाद हो गया है। गांधी का प्रदेश हैं ये लेकिन यहां मोदी जी ने विकास की सिर्फ बातें की थी। चुनाव नजदीक आते ही अपना सीएम बदल दिया। इससे कुछ होने वाला नहीं है।