मुंबई:महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे द्वारा मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकरों को नहीं हटाने पर हनुमान चालीसा बजाने की धमकी देने के एक दिन बाद, मुंबई में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने ऐसा ही किया। हालांकि पुलिस ने उसे रविवार को हिरासत में लिया और बाद में जुर्माना लगाकर रिहा कर दिया और ऐसा दोबारा करने के खिलाफ चेतावनी दी।
इससे पहले राज ठाकरे ने शनिवार को मुंबई में मनसे की गुड़ी पड़वा रैली में कहा था, ‘‘मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर उससे भी तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा।’’
स्थानीय मनसे कार्यकर्ता रविवार को कल्याण के साई चौक स्थित पार्टी कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और उन्होंने लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया तथा जोर-जोर से इसका उच्चारण किया। उन्होंने ‘जय श्री राम’ के नारे भी लगाए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मनसे कार्यकर्ता महेंद्र भानुशाली को एक पेड़ पर लाउडस्पीकर लगाने और उपनगरीय मुंबई के चांदीवली इलाके में हनुमान चालीसा बजाने के बाद हिरासत में लिया गया था। भानुशाली और लाउडस्पीकर का सामान जब्त कर लिया। हालांकि करीब दो घंटे बाद 5,500 रुपये का जुर्माना लगाकर उन्हें रिहा कर दिया गया। पुलिस ने कहा कि भानुशाली को इस कृत्य को नहीं दोहराने के लिए नोटिस भी दिया गया था।
मनसे की कल्याण इकाई के अध्यक्ष उल्हास भोइर ने इस बारे में मीडिया से कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख के आदेश का पालन करने में कभी हिचकेंगे नहीं।
वहीं पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए भानुशाली ने कहा कि उन्हें “आरती करने” के लिए परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “राज ठाकरे को जो कुछ भी कहना था, वह पहले ही कह चुके हैं और आदेश आ चुके हैं। हम अपने पार्टी कार्यालयों में बुधवार से हर सुबह और शाम को हनुमान चालीसा बजाएंगे। आदर्श रूप से, यह सुबह 7 बजे और शाम 5 बजे होगा, लेकिन समय पर अभी काम किया जाना बाकी है। हमारा इरादा किसी को परेशान करने का नहीं है, लेकिन दस मिनट के लिए हम लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करेंगे। कल से तैयारी शुरू होने जा रही है। हमने लाउडस्पीकरों के लिए पहले ही ऑर्डर दे दिए हैं।’
संजय राउत का दावा, राज ठाकरे का लाउडस्पीकर भाषण भाजपा द्वारा ‘स्क्रिप्टेड और प्रायोजित’
शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने रविवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे पर सरकार से मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए कहने पर निशाना साधा। राउत ने कहा कि उनका भाषण भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा “‘स्क्रिप्टेड और प्रायोजित” था।
भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए राउत ने आज कहा कि यह स्पष्ट है कि शिवाजी पार्क में कल बज रहे लाउडस्पीकर का भाषण “बीजेपी द्वारा लिखित और प्रायोजित” था। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र वह राज्य है जहां कानून अभी भी कायम है। उन्होंने कहा कि राज्य के गृह मंत्री कानून के अनुसार सब कुछ करेंगे और महाराष्ट्र में देश का कानून कायम है।