बारासात। PM Modi on Parivar। पीएम मोदी ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित करते हुए ममता सरकार पर तीखा हमला किया। वहीं, उन्होंने संदेशखाली मामले को लेकर सीएम ममता बनर्जी और आई.एन.डी. गठबंधन पर निशाना साधा। इसके अलावा उन्होंने रैली में परिवारवाद का भी जिक्र किया। prime article banner पीएम मोदी ने सुनाया बचपन का किस्सा पीएम मोदी ने रैली में अपने जीवन से जुड़ी एक कहानी भी बताई। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों वो लगातार ‘परिवार’ का जिक्र कर रहे हैं। रैली में उन्होंने कहा, मैंने आज तक यह कहानी नहीं सुनाई है। लेकिन, महिलाओं-बहनों की इतनी भीड़ देखकर मैं यह कहानी सुनाना चाहता हूं।
मैं एक दिन भी भूखा नहीं सोया… मेरी कोई जान नहीं थी पहचान नहीं थी। बस कंधे पर एक झोला लेकर भटकता था। इस नौजवान की देश के गरीब से गरीब परिवार ने मेरी चिंता की। जब मैं कहीं जाता था तो कोई न कोई परिवार मुझसे कहता था कि तुमने खाना खाया। मेरे पास भले एक पैसा नहीं था, लेकिन एक दिन भी मैं भूखा नहीं रहा।
देश की महिला-बेटियों का कर्ज चुका रहा हूं: पीएम मोदी पीएम मोदी ने आगे कहा,”140 करोड़ देशवासी ये मेरा परिवार है। जब मेरी कोई जान नहीं पहचान नहीं थी। कंधे पर झोला लेकर भटकता नौजवान। उस समय देश के गरीब से गरीब परिवार ने मेरी चिंता की। इसलिए आज मैं गरीबों के लिए माता-बहनों के लिए जी-जान से समर्पित भाव से लगा हूं तो मुझे वो पुराना भाव आज भी याद है। मैं आज आपका कर्ज चुका रहा हूं। देश की महिला-बेटियों का कर्ज चुका रहा हूं।