रांची:निलंबित खान सचिव पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा के बनाए पल्स हॉस्पिटल की जमीन मामले में दो साल पहले हुई जांच में कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब सीए सुमन कुमार व पल्स हॉस्पीटल में छापेमारी के बाद इसके आसपास की भुईंहरी भूमि पर बनी बहुमंजिला इमारतें जांच के घेरे में आ गई हैं। इसमें दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी भी सख्त हो गए हैं।
आयुक्त कार्यालय की ओर से बड़गाईं सीओ से भुईंहरी भूमि के संबंध में चार बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है। आयुक्त के सचिव जुल्फिकार अली की ओर से जारी पत्र में सीओ को एक हफ्ते जवाब देने के साथ दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा गया है। बता दें कि इंद्रदेव लाल नामक शख्स ने आयुक्त को आवेदन देकर भुईंहरी जमीन की खरीद-बिक्री व लगान रसीद काटे जाने पर आवेदन दिया था। बताया जा रहा है पल्स हॉस्पिटल के अलावा आसपास की आठ-नौ एकड़ भुईंहरी भूमि की अवैध रूप से खरीद-बिक्री हुई है। कई अन्य अस्पताल, अपार्टमेंट व पेट्रोल पंप भी ऐसी भूमि पर बने हैं।
कई लोगों के नाम से लगान रसीद हो रही जारी
कमिश्नर से शिकायत की गई है कि कई लोगों के नाम से भुईंहरी जमीन की जमाबंदी की गई है। लगान रसीद भी जारी हो रही है। अशोक जैन, अनिल कुमार जैन, विजय कुमार जैन, रमेश कुमार जैन व वरुण बख्शी के नाम से भुईंहरी नेचर की भूमि पर जमाबंदी के साथ रसीद जारी होने का आरोप लगाया जा रहा है। हालांकि, मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई हो सकती है।
बताया जा रहा है कि दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में 2482 मौजा में भुईंहरी जमीन है। बरियातू रोड में इस नेचर की भूमि के नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। इसमें सीओ व नगर निगम कार्यालय के कई अफसर व कर्मचारी भी जांच की जद में आ सकते हैं।