वाशिंगटन:अमेरिका ने पाकिस्तान के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री इमरान खान के उन आरोपों को सिरे से खारिज किया है कि विपक्षी दलों की मदद से उनकी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए वाशिंगटन में साजिश रची गई है। वाशिंगटन ने कहा कि इन दावों में कोई सच्चाई नहीं है। इमरान खान दावा करते रहे हैं कि उनके खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव उनकी स्वतंत्र विदेश नीति के कारण एक विदेशी साजिश का परिणाम है और उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिए विदेशों से धन भेजा गया है।
शुक्रवार को राष्ट्र के नाम एक संबोधन में 69 वर्षीय खान ने अपने इन आरोपों को दोहराया कि एक वरिष्ठ अमेरिकी राजनयिक ने पाकिस्तान में शासन परिवर्तन की धमकी दी थी। खान ने आरोप लगाया है कि अमेरिकी विदेश विभाग में दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों के ब्यूरो के सहायक सचिव डोनाल्ड लू उनकी सरकार को गिराने के लिए विदेशी साजिश में शामिल हैं।
खान द्वारा आरोप दोहराए जाने से संबंधित एक सवाल के जवाब में अमेरिकी विदेश विभाग की उप-प्रवक्ता जलिना पोर्टर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं बहुत स्पष्ट रूप से कहती हूं कि इन आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
पोर्टर ने कहा, बेशक, हम इस घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं, और हम पाकिस्तान की संवैधानिक प्रक्रिया एवं कानून के शासन का सम्मान तथा समर्थन करते हैं। लेकिन ये आरोप बिल्कुल भी सच नहीं हैं। यह तीसरी बार है जब अमेरिका ने खान के आरोपों को खारिज किया है।