नई दिल्ली:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। भारत ने फिलाहल 2-1 की बढ़त बना रखी है। भारत ने नागपुर में पारी और 132 रन जबकि दिल्ली में 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं, मेजबान टीम को इंदौर में 9 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर टॉड मर्फी ने नागपुर में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया। उन्होंने पहले मैच में 7 विकेट चटकाए, जिसमें विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल रहे। इसके बाद, मर्फी ने अगले दो मैचों में भी कोहली का शिकार किया। मर्फी तीन टेस्ट में कोहली को तीन बार आउट कर बेहद गदगद हैं। उन्होंने इसे अपने करियर का सुखद पल बताया है।
सीरीज का चौथा टेस्ट 9 मार्च (गुरुवार) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। आखिरी मैच से पहले मर्फी ने कोहली का शिकार करने पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह अब तक शानदार रहा है। जब नागपुर मैच को पीछे मुड़कर देखता हूं तो मैं अलग ही स्तर पर सोच रहा था। जब कोहली बैटिंग करने के लिए आए तो उन जैसे दिग्गज के सामने बॉलिंग करना बेहद खास अहसास था। पहले तीन टेस्ट में उन्हें आउट करना, वास्तव में एक इंजॉयएबल बैटल रही। जब वे खड़े होते हैं तो अन्य खिलाड़ियों को गेंदबाजी करने से अलग नहीं होता है। हालांकि, यह कई बार चुनौतीपूर्ण होता है।
गौरतलब है कि मर्फी ने तीन टेस्ट मैचों में 21.81 के औसत और 2.61 इकॉनमी रेट से 11 विकेट झटके हैं। वह अब चौथे मैच में उतरने के लिए उत्सुक हैं। अहमदाबाद में एक लाख दर्शक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मर्फी ने कहा कि यह रोमांचक है। मुझे लगता है कि हर कोई उन अवसरों का इंतजार करता है जहां वह इतने लोगों के सामने खेल सके। यह एक शानदार माहौल होगा। कुछ अलग। मैं घर पर कभी इतने लोगों के सामने नहीं खेला हूं इसलिए मैं यहां इसका आनंद उठाने के माइंडसेट के साथ आया हूं। मुझे नहीं पता था कि दौरे की शुरुआत में अवसर मिलेगा तो इसलिए मैं आनंद ले रहा हूं।