शास्त्रों में हल्दी के महत्व को विस्तार से बताया गया है। मांगलिक कार्यों से लेकर शुभ कामों में हल्दी का इस्तेमाल अवश्य किया जाता है। वहीं दूसरी ओर ज्योतिष शास्त्र में भी हल्दी का विशेष महत्व है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हल्दी का इस्तेमाल करके व्यक्ति सुख-समृद्धि के साथ जीवन में तरक्की की सीढ़ियां चढ़ सकता है। इतना ही नहीं हल्दी का संबंध भगवान बृहस्पति और मां लक्ष्मी से है। ऐसे में नए साल में हल्दी से कुछ खास उपाय करके व्यक्ति पूरे साल खुशियों के साथ बिता सकता है। इसके साथ ही जीवन की हर परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
नए साल में पड़ने वाले पहले शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही एक चांदी के सिक्का लें और उसमें थोड़ी सी हल्दी लगाकर लाल रंग के कपड़े से बांध लें। इसके बाद इसे अलमारी, लॉकर या फिर पैसा रखने वाले स्थान में रख लें।
नए साल में पड़ने वाली अष्टमी तिथि के दिन सुबह सभी कामों से निवृत्त होकर स्नान आदि करके साफ सुथरे वस्त्र धारण करके पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठ जाएं। इसके बाद माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें और फिर काली हल्दी की एक गांठ अर्पित करें। पूजा करने के बाद इसे पैसों वाली जगह पर रख लें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होगी और दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की होगी।
नए साल के पहले दिन घर के मुख्य द्वार से लेकर पूरे घर में हल्दी के पानी का छिड़काव कर दें। ऐसा करने से मां लक्ष्मी आपके घर जरूर आती है। इसके साथ ही घर के वास्तु दोष, नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिल जाएगी। आप चाहे तो इस उपाय को रोजाना अपना सकते हैं।
डिसक्लेमर- इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है, इसके उपयोगकर्ता इसे महज सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त, इसके किसी भी उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता की ही रहेगी।