नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी संग जमकर खिलवाड़ होगा। कप्तान हार्दिक पांड्या का हर दांव फेल होगा। क्या मोहम्मद शमी, क्या राशिद खान हर गेंदबाज की बंपर धुनाई होगी। गुरुवार की रात मोहाली के मैदान पर बवंडर आएगा, जिसमें पंजाब किंग्स को हराने का डिफेंडिंग चैंपियन का सपना बह जाएगा। यह सब इसलिए होगा, क्योंकि पंजाब के खेमे में 11.50 करोड़ वाला विस्फोटक बल्लेबाज टीम में लौट आया है।
पंजाब टीम से जुड़े लिविंगस्टोन
आईपीएल 2023 के 18वें मैच में पंजाब किंग्स की टक्कर गुजरात टाइटंस के साथ होनी है। इससे पहले ही पंजाब की टीम को गुड न्यूज मिल गई है। इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की गुजरात के खिलाफ होने वाले बड़े मैच से पहले पंजाब टीम में एंट्री हो गई है। लिविंगस्टोन की गिनती इस फॉर्मेट के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में की जाती है और उनका यही विकराल रूप गुजरात के खिलाफ भी देखने को मिल सकता है।
लाजवाब रहा था इंग्लिश बल्लेबाज का पिछला सीजन
इंग्लिश बल्लेबाज का आईपीएल 2022 में रिकॉर्ड भी बेहद उम्दा रहा था। लिविंगस्टोन ने पिछले सीजन खेले 14 मैचों में 182 के बेमिसाल स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 437 रन कूटे थे। इस दौरान उनके बल्ले से 29 चौके और 34 छक्के निकले थे। लिविंगस्टोन ने चार फिफ्टी भी जमाई थी। बल्ले के साथ-साथ वह गेंद से भी काफी कारगर रहे थे और उन्होंने 6 विकेट भी झटके थे।
पंजाब को मिली थी पिछले मैच में हार
पंजाब किंग्स की टीम को पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। कप्तान शिखर धवन को छोड़कर टीम के अन्य बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेक दिए थे। धवन ने 66 गेंदों में 99 रनों की शानदार पारी खेली थी। आईपीएल 2023 में पंजाब ने अब तक खेले 3 मैचों में से 2 में जीत दर्ज की है, जबकि एक में टीम को हार झेलनी पड़ी है।