नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने देश के गृहमंत्री और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ पर मंगलवार को जोरदार पलटवार किया। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने आरोप लगाया कि अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी बताया। केजरीवाल ने एक बार फिर दावा किया कि योगी आदित्यनाथ को पीएम मोदी और अमित शाह मुख्यमंत्री पद से हटाने वाले हैं। ‘आप’ के मुखिया और इंडिया गठबंधन के अहम साझेदार ने यह भी दावा किया कि विपक्षी दलों को 300 से अधिक सीटों पर जीत मिलने जा रही है।
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के समर्थकों को पाकिस्तानी बताया। केजरीवाल ने कहा कि यह जनता को गाली देना है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के समर्थक पाकिस्तानी हैं। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि दिल्ली के लोगों ने हमें 62 सीटें दीं क्या दिल्ली के लोग पाकिस्तानी हैं? पंजाब के लोगों ने हमें 117 में से 92 सीटें दीं, क्या पंजाब के लोग पाकिस्तानी हैं? गुजरात के लोगों ने हमें 14 पर्सेंट वोट दिया, क्या गुजरात के लोग पाकिस्तानी हैं? गोवा के लोगों ने भी हमें प्यार दिया क्या वो भी है। पंचायत के चुनाव में भी देश के कई हिस्सों में हमारे मेयर, पंचायत सदस्य चुने गए हैं, क्या वो वोट देने वाले पाकिस्तानी है? आप को प्रधानमंत्री जी ने अपना वारिस चुना है, इस बात का आप को इतना अंहकार हो गया कि आप लोगों को गालियां दे रहे हैं। अभी तो आप पीएम बने नहीं है। आप को इतना अहंकार हो गया है। आप की जानकारी के लिए बता दूं कि 4 जून को आप पीएम नहीं बन रहे हैं। आप की सरकार जा रही है, थोड़ा अहंकार कम कीजिए और जनता को गाली मत दीजिए। आप की दुश्मनी मुझसे है, आप मुझे गाली दे दीजिए, लेकिन देश के लोगों को गाली देंगे तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।’
केजरीवाल ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर भी पलटवार किया जिन्होंने एक दिन पहले पूर्व दिल्ली की एक रैली में केजरीवाल सरकार पर बेहद आक्रामक हमला किया था। केजरीवाल ने कहा, ‘कल योगी जी दिल्ली आएं थे, उन्होंने मुझे खूब गालियां दी, मैं उनहें पूरी विनम्रता के साथ कहना चाहता हूं कि योगी जी आप के असली दुश्मन आप की पार्टी में बैठे है। मुझे गाली देने से क्या फायदा है। प्रधानमंत्री जी अमित शाह आप को यूपी की कुर्सी से हटाने का पूरा प्लान बना चुके है, आप उनसे निपटिए ना। आप केजरीवाल को क्यों गाली दे रहे हैं।’ केजरीवाल ने एक बार फिर कहा कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इंडिया को बचाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है, इंडिया को बढाना है तो इंडिया गठबंधन को जिताना है।’
इंडिया गठबंध को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी: केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि विपक्षी गठबंधन को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी। केजरीवाल ने कहा, ‘पांचवें चरण का चुनाव संपन्न हो गया है। जैसे जैसे चुनाव होते जा रहे हैं वैसे वैसे साफ होता जा रहा है कि चार जून को मोदी सरकार जा रही है और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। कई लोगों ने सर्वे किए हैं और जो नतीजे आ रहे हैं उससे साफ है कि चार जून को इंडिया गठबंधन को अपने दम पर 300 से ज्यादा सीटें मिल रही हैं। इंडिया गठबंधन देश को साफ-सुधरी और स्थिर सरकार देने की दिशा में आगे बढ़ रहा है।’