वनडे सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले ही दिन 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं। उसने दिन की शुरुआत में 3 विकेट गंवाने के बाद दोपहर के खेल में जोरदार वापसी की। हालांकि, शाम होते-होते बांग्लादेशी गेंदबाजों ने चेतेश्वर पुजारा और अक्षर पटेल को आउट कर मेजबानों को बराबरी पर ला दिया।
चट्टोग्राम में बुधवार को टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया। स्टंप्स पर श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे। जबकि, दिन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मेहदी हसन मिराज ने LBW किया।
अक्षर से पहले टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाल चेतेश्वर पुजारा (90) को तैजुल इस्लाम ने बोल्ड कर दिया। पुजारा 51 पारियों से शतक नहीं बना सके हैं। इससे पहले ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 3 विकेट लिए। मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट लिए।
हर सेशन में पलटा पासा…
- पहला सेशन : बांग्लादेशी गेंदबाजों का दबदबा पहले सेशन के खेल में मेजबान टीम का दबदबा रहा। लंच तक भारत ने 26 ओवर में 85 रन बनाने में तीन विकेट गंवा दिए थे। टीम के टॉप-3 बल्लेबाज आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान केएल राहुल 22, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए। इस सेशन में बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 2 विकेट चटकाए। जबकि खालिद अहमद को एक विकेट मिला।
- दूसरा सेशन : भारतीय बल्लेबाजों की जोरदार वापसी भारत ने चाय ब्रेक तक 4 विकेट पर 174 रन बनाए। इस सेशन में भारतीय बल्लेबाजों ने जोरदार वापसी की। उन्होंने 89 रन जोड़े। हालांकि टीम को एक झटका भी लगा। ऋषभ पंत 46 रन बनाकर आउट हुए। लंच के बाद भारत ने 85/3 के स्कोर से खेलना शुरू किया।
- तीसरा सेशन : आखिरी ओवर्स में पुजारा-अक्षर के विकेट गिरे सेशन की शुरुआत में श्रेयस अय्यर और पुजारा ने मिलकर अच्छी साझेदारी की, लेकिन दिन का खेल समाप्त होने से पहले पुजारा को तैजुल इस्लाम और अक्षर को मेहदी हसन मिराज ने पवेलियन की राह दिखाई।
अब देखिए भारतीय पारी की साझेदारियां
1. पुजारा-अय्यर : 5वें विकेट के लिए, 149 रन
पुजारा ने श्रेयस अय्यर के साथ 5वें विकेट लिए 149 रनों की पार्टनरशिप की है। पुजारा ने अपना 34वां अर्धशतक बनाया। जबकि श्रेयस अय्यर अपने दूसरे शतक के करीब हैं। उन्होंने चौथा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया है।