नई दिल्ली:मध्य प्देश बीजेपी ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है। एमपी बीजेपी ने ट्वीट कर कहा है, ‘अगर कांग्रेस की आईपीएल में एक टीम होती तो वो टॉस हारने पर सिक्के को और मैच हारने पर स्कोरबोर्ड को ही गड़बड़ बताती!!’ बता दें कि इस समय राज्यसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज है। कांग्रेस की तरफ से उसके प्रत्याशी विवेक तन्खा आज नामांकन दाखिल करेंगे।
हालांकि, अभी मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है। हालांकि, इस चुनाव को लेकर पार्टी की तरफ से हर मोर्चे पर किलाबंदी हो चुकी है। बीजेपी आज प्रदेश के बची हुई राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है। लाल सिंह आर्य, जयभान सिंह पवैया, विनोद गोटिया और जितेंद्र जामदार के नाम की चर्चा जोरों पर हैं। बता दें कि बीते दिनों बीजेपी ने एक सीट के लिए कविता पाटीदार के नाम का ऐलान किया था।
इसके अलावा राज्य मं पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर भी गहमागहमी है। 26 मई से 1 जून के बीच मध्य प्रदेश में निकाय और पंचायत चुनाव होंगे। सबसे पहले पहले पंचायत चुनाव होंगे, इसके बाद निकाय चुनाव होगा। इस बार जिला पंचायत और जनपद पंचायत सदस्य का चुनाव भी मतपत्र से होगा। अभी तक यह इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन से होता रहा था।
कहा जा रहा है कि मध्य प्रदेश भाजपा का यह तंज भरा ट्वीट इन चुनावों में कांग्रेस की स्थिति को लेकर ही है। दरअसल अब तक कई चुनावों में मिली हार के बाद अक्सर पार्टी के नेता ईवीएम में गड़बड़ी की बात करते हैं। जिसको लेकर बीजेपी, कांग्रेस पर हमलावर रहती है।