विदिशा:मध्य प्रदेश में बदमाशों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। अब बदमाशों ने विदिशा जिले में सरेआम एक आरटीआई कार्यकर्ता को गोली मार दी। सरकारी दफ्तर के बाहर इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार भी हो गये। अपराध की इस बड़ी घटना के बाद स्थानीय पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को दबोच लिया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक का नाम रंजीत सोनी है। रंजीत सोनी आरटीआई एक्टिविस्ट हैं। बताया जा रहा है कि रंजीत सोनी जनपद कार्यालय में आरटीआई से संबंधित कुछ जानकारी लेने आए थे। कार्यालय से बाहर निकलते समय अपराधियों ने उनके सिर में गोली दाग दी। जहां रंजीत सोनी की हत्या की गई है वहां पीडब्ल्यूडी कार्यालय भी है और जिला सत्र न्यायालय सहित अन्य विभागों के दफ्तर भी हैं।
संवेदनशील जगह पर एक RTI कार्यकर्ता की गोली मार कर हुई इस हत्या के बाद पुलिस के भी हाथ-पांव फूल गए हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद महकमा आरोपियों की तलाश में जुट गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक के पास एक बैग था जिसमें कुछ कागजात पड़े थे।
रंजीत सोनी को किसने और क्यों मारा? अभी इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि हत्यारों की तलाश के लिए CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।