मुरैना: अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वती जी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के ग्वालियर से दिल्ली आते समय संक्षिप्त मुरैना प्रवास के दौरान भाजपा नेता प्रीतम लोधी की ब्राह्मण समाज, भागवताचार्यों व् संतों पर की गयी अभद्र टिप्पड़ी पर अपने विचार साझा किये.
स्वामी चिदम्बरानन्द महाराज ने जातिवादी मानसिकता से ग्रसित होकर वर्ग विशेष के प्रति विष वमन करने वाले नेताओं का बहिष्कार करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि प्रीतम लोधी की वर्ग विशेष पर की गयी अभद्र टिप्पड़ी निःसंदेह निंदनीय है. भाजपा द्वारा उन्हें निकाल दिए जाने के फैसले का मैं स्वागत करता हूँ. लेकिन किसी जाति विशेष पर अभद्र टिप्पड़ी कर समाज में जातिवाद की खाई को बढ़ाने वाले ऐसे लोग हिन्दू समाज की एकजुटता के लिये खतरा हैं.
स्वामी जी ने आगे कहा कि पालघर में संतों के साथ हुई हिंसा के दोषियों पर यदि उस वक़्त कठोर कार्रवाई की जाती तो आज देश में साधु-संतों पर हमले तो छोड़िये अभद्र टिप्पड़ी करने की हिम्मत भी असामाजिक तत्व न कर पाते लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा हो न सका. नतीजन आज देश भर में जगह-जगह साधु-संतों पर हमले व् अपमानजनक टिप्पणियों के मामले सामने आ रहे हैं.
इस मौके पर भाजपा पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष रघुराज कंसाना द्वारा स्वामी जी का पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष विष्णु अग्रवाल ने समर्थकों सहित स्वामी जी के दर्शन किये व् पुष्पहार अर्पित किया. वार्ड 16 से पार्षद आयुष अग्रवाल, बंटी गुर्जर जींगनी, संजय दंडौतिया, अमित बंसल, एस एस परमार, नीरज भदौरिया मौजूद रहे.