डेस्क:बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है। केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर बरसे। इस दौरान जेपी नड्डा ने कहा कि महात्मा गांधी की इच्छा के मुताबिक आजादी के बाद कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देना चाहिए था। जेपी नड्डा ने देश में पार्टी के 563वें कार्यालय का भी उद्घाटन किया। सिरमौर में पार्टी का नया कार्यालय खोला गया है।
जेपी नड्डा ने कहा, “एक कांग्रेस पार्टी है जो आजादी के समय आई थी। आजादी के बाद गांधी जी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी को खत्म कर दो अब इसकी जरूरत नहीं है। सत्ता पाने की चाहत में आप पार्टी को बाएं से दाएं और दाएं से बाएं घुमाते रहे।” जेपी नड्डा ने आगे कहा, “इन दिनों राहुल गांधी शहरी नक्सलियों की भाषा बोलने से हटकर देश को तोड़ने वालों की भाषा बोलने लगे हैं।”
उन्होंने हिमाचल प्रदेश में आम चुनाव में चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी का प्रतिनिधि चुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं का आभार भी जताया। उन्होंने कहा, “मैं लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार हिमाचल आया हूं और नाहन भी पहली बार आया हूं। आप लोगों ने लोकसभा चुनाव में चारों सीटें भाजपा को दी हैं इसके लिए मैं आप सभी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करता हूं। आपके आशीर्वाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं।” जेपी नड्डा ने युवा पार्टी कार्यकर्ता के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे बीजेपी हिमाचल में पार्टी के काम के लिए जगह किराए पर लेती थी।
जेपी नड्डा ने इस मौके पर बीजेपी की उपलब्धियां भी गिनाईं। उन्होंने कहा, “हमने पहले कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाएंगे और हमने 6 अगस्त 2019 को मोदी की इच्छाशक्ति ने धारा 370 को धराशाई कर दिया। उन्होंने राजीव गांधी की सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “वोट बैंक के नाम पर राजीव गांधी की सरकार ने कानून तो बदल दिया लेकिन ट्रिपल तलाक को खत्म नहीं कर पाए। वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी लागू नहीं कर पाए।