हजारीबाग:झारखंड के हजारीबाग में तैनात दो महिला पदाधिकारियों ने अपने हाथ में तलवार उठा लिया। ये दोनों पदाधिकारी हैं हजारीबाग की डीसी नैंसी सहाय और डीडीसी प्रेरणा दीक्षित। साथ साथ जिले के एसपी मनोज रतन चौथे ने भी तलवार थाम लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस वाले मौजूद थे। इस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
इन दोनों महिला पदाधिकारियों का तलवार उठा लेना चिंता की बात नहीं है। क्योंकि दोनों ने किसी पर हमला करने के लिए तलवार नहीं उठाया बल्कि रामनवमी जुलुस के अखारा में तलवारबाजी की। मौका रामनवमी का था। तीन दिनों तक जिले में अलग अलग इलाकों में जुलुस का आयोजन किया गया। जुलुस में भारी संख्या में लोग शामिल हुए और जय श्री राम के नारे लगाए। इस दौरान जिले में विधि व्यवस्था की स्थिति अच्छी रही और सामाजिक सद्भाव कायम रहा। राज्य के लोहरदगा जिले में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा का हजारीबाग की जनता पर कोई असर नहीं हुआ। इससे सभी लोग खुश थे।
मंगलवार की रात को भी एक अखारा का आयोजन किया गया जहां श्रद्धालू रामभक्तों ने तलवार से करतब दिखाए। वहां डीसी नैंसी सहाय और डीडीसी प्रेरणा दीक्षित मौजूद थीं। शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार संपन्न होने से सभी खुश थे। इस मौके पर लोगों ने सभी पदाधिकारियों को अखारा में शामिल होने का आग्रह किया। डीसी डीडीसी और एसपी लोगों के आग्रह को टाल नहीं सके और तलवार उठाकर करतब दिखाए।