नई दिल्ली:बांग्लादेश ने रोमांचक मुकाबले में जिम्बाब्वे को हराकर ग्रुप 2 की प्वाइंट्स टेबल में भारत की बराबरी कर ली है। इस जीत के साथ बांग्लादेश के भी 4 अंक हो गए हैं, मगर भारत से खराब नेट रन रेट होने की वजह से वह दूसरे पायदान पर है। बांग्लादेश ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे के सामने 151 रनों का लक्ष्य रखा था। इस स्कोर के सामने जिम्बाब्वे की पूरी टीम 147 ही रन बना पाई और बांग्लादेश ने 3 रनों से ये मैच अपने नाम किया।
151 रनों के लक्ष्य का पीछा करते जिम्बाब्वे की बेहद खराब शुरुआत रही। वेस्ले मधेवेरे 4 तो क्रेग एर्विन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। दोनों ही बल्लेबाजों को तस्कीन अहमद ने आउट किया। वहीं इसके बाद मुस्ताफिजुर ने पावरप्ले के आखिरी ओवर में मिल्टन शुंबा (8) के साथ इन फॉर्म सिकंदर रजा (0) को अपना शिकार बनाया। जिम्बाब्वे को 5वां झटका 69 के स्कोर पर रेजिस चकाब्वा के रूप में लगा जिन्हें 15 के निजी स्कोर पर तस्कीन ने अपना तीसरा शिकार बनाया। शॉन विलियम्स ने इसके बाद रयान बर्ल के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के पास पहुंचाया, मगर वह 19वें ओवर में 64 रन बनाकर रन आउट हो गए।
जिम्बाब्वे की पारी की आखिरी गेंद पर एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिली। जिम्बाब्वे को जीत के लिए 5 रनों की दरकरा थी, ब्लेसिंग मुजराबनी ने बड़ा शॉट खेलना चाहा मगर वह गेंद को कनेक्ट नहीं कर पाए। ऐसा लगा कि यहां मैच खत्म हो गया है और सभी खिलाड़ी पवेलियन लौटने लगे। तभी रिप्ले में थर्ड अंपायर ने पाया कि विकेट कीपर नुरुल हसन ने गेंद विकेट से पहले पकड़ी है जिस वजह से इसे नॉ-बॉल करार दिया गया। ऐसे में सभी खिलाड़ियों को वापस मैदान पर आखिरी गेंद के लिए आना पड़ा। हालांकि इससे नतीजे में सिर्फ एक रन का अंदर आया क्योंकि आखिरी गेंद पर भी मुजराबनी गेंद को बैट से कनेक्ट नहीं कर पाए।
बात बांग्लादेश की पारी की करें तो नजमुल हुसैन शांतो के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक के दम पर टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। शांतो ने 55 गेंदों पर 7 चौकों और 1 छक्के की मदद से 71 रनों की शानदार पारी खेली। उनके अलावा शाकिब अल हसन ने 23 तो आफीफ हुसैन ने 29 रन बनाए। जिम्बाब्वे के लिए इस दौरान रिचर्ड नगारवा और ब्लेसिंग मुजरबानी को 2-2 विकेट मिले।