श्रीनगर:जम्मू-कश्मीर में एक और प्रवासी मजदूर पर जानलेवा हमला हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, शोपियां इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों ने प्रवासी मजदूर पर धुंआधार फायरिंग कर दी। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास की जगहों की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित व्यक्ति की पहचान परमजीत सिंह के तौर पर हुई है जो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का रहने वाला है।
परमजीत गाड़ी लेकर शोपिया इलाके में आए हुए थे। सोमवार देर शाम को आतंकियों ने उसे निशाना बनाकर गोलीबारी की। उन्हें पास से गोली मारी गई है। गोली चलने की आवाज सुनकर लोगों की तरफ से पुलिस को सूचित किया गया। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें उठाकर इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। इस हमले के बाद पूरे इलाके को सील किया गया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तैयार की 100 बदमाशों की सूची
यह खबर ऐसे समय सामने आई है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तैयार की 100 बदमाशों की सूची तैयारी की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कठुआ गोलीबारी में उप निरीक्षक के शहीद होने और एक बदमाश के मारे जाने के कुछ दिनों बाद एक लिस्ट शेयर की। इसमें पिछले 15 वर्षों में विभिन्न जिलों से सक्रिय 100 से अधिक बदमाशों के नाम हैं। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि इसमें 116 सक्रिय गैंगस्टर, हिस्ट्रीशीटर और कुख्यात अपराधियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा, ‘पंजाब, बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से पुलिस और बदमाशों के बीच गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही थीं। कठुआ गोलीबारी ने पुलिस को सतर्क कर दिया है और कुख्यात अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसा जा रहा है।’