श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज 6 जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर वोटिंग सुबह 7 बजे से जारी है। इसमें 25। 78 लाख मतदाता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेंगे।
वहीं सेकेंड फेज की 26 सीटों में से 15 सीटें इस बार सेंट्रल कश्मीर और 11 सीटें जम्मू की हैं। इस बाबत चुनाव आयोग की मानें तो, दूसरे फेज में 239 कैंडिडेट्स मैदान में हैं। इनमें 233 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला गांदरबल और बीरवाह से चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार 25,78,099 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
जानकारी दें कि बीते 18 सितंबर को पहले फेज में 7 जिलों की 24 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी। वहीं इस दौरान 61.38% मतदान हुआ था। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 80.20% और पुलवामा में सबसे कम 46. 99% वोटिंग हुई थी।
जानकारी दें कि आज दूसरे चरण की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हुई है और यह शाम 6 बजे तक जारी रहेगी। इस बार वोटिंग के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के सभी छह मतदान वाले जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। वहीं चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गई है।
देखा जाए तो यहां छह में से तीन जिले रियासी, राजौरी और पुंछ में पिछले तीन सालों लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। आज 26 सीटों पर मतदान कराया जा रहा है, जहां 239 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इस बाबत कश्मीर संभाग की 15 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें श्रीनगर-8, गांदरबल-2, बडगाम की 5 सीटें शामिल हैं।