डेस्क:राजस्थान में साइब ठगी के मामले बढ़ते जा रहे है। जोधपुर शहर के प्रभात नगर नांदड़ी क्षेत्र में रहने वाले BPCL (भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड) के एक रिटायर्ड अधिकारी से शातिर ठगों ने 1 करोड़ 84 लाख की ठगी कर ली। ठगों ने उन्हें देशभक्त होने का झांसा दिया और कार्रवाई में सहयोग करने की अपील की। साथ ही परिवार की जान को खतरा होने की बात कहते हुए धमकाते रहें। 5 दिन में शिफ्ट बदल-बदल कर अलग-अलग ठग उन पर नजर रखते रहे और 11 चेक के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी कर ली। इतना ही नहीं पीड़ित अधिकारी से उनके भाई का नंबर भी ले लिया ताकि उन्हें भी डरा कर और ठगी कर सके।
ठगों ने कहा कि अगर आप जेल चले गए तो वो लोग आपके परिवार की जान लेंगे. ऐसे में बैरवा डर गए और जैसा ठग कहते रहे वैसा ही करते गए। इसके बाद 26 नवंबर की सुबह ठगों ने सीबीआई ऑफिसर बनकर मनी लॉन्ड्रिंग का केस बताया। इसके साथ ही फर्जी सेटअप लगाकर पूछताछ शुरू कर दी।
ठगी का शिकार करते हुए नरेश कुमार बैरवा ने पुलिस को दी, रिपोर्ट में बताया कि 2020 में हिंदुस्तान पेट्रोलियम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के पद से रिटायर हुए थे। स्वास्थ्य कारणों के चलते उन्होंने VRS लिया था। इसके बाद से जोधपुर में किराए के मकान में रहकर अपना इलाज करवा रहे थे। उनके रिटायरमेंट फंड और पेंशन का 1 करोड़ 84 लाख ठगों ने उड़ा लिया। बैरवा ने बताया कि पहली कॉल उन्हें 25 नवंबर को आई थीय़ ठगों ने उन्हें मनी लॉड्रिंग केस का हलवा देते हुए पूरा एक दिन डिजिटल अरेस्ट रख। इस दौरान उनसे पर्सनल जानकारी ले ली और उन्हें डिजिटल अरेस्ट कर लिया।