नई दिल्ली:भारत को 2007 टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले जोगिंदर शर्मा ने आज यानी 3 फरवरी को 39 साल की उम्र में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जोगिंदर शर्मा की वह गेंद आज भी हर किसी के जहन में ताजा होगी जब उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में मिस्बाह उल हक का विकेट लेकर भारत को खिताब जिताया था। यह जोगिंदर शर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का आखिरी मैच ही था। जोगिंदर ने अपने संन्यास का ऐलान ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए किया।
जोगिंदर ने भारत के लिए कुल चार टी20 और इतने ही वनडे मैच खेले। टी20 वर्ल्ड कप जीतने के कुछ साल तक उन्होंने आईपीएल भी खेला। वह इस समय हरियाणा में डीएसपी के पद पर तैनात है।
टी20 वर्ल्ड कप में जोगिंदर शर्मा को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हरियाणा की राज्य सरकार ने 21 लाख रुपये का नकद इनाम भी दिया था। इसके बाद हरियाणा के इस क्रिकेटर ने हरियाणा में ही पुलिस में शामिल होने का फैसला किया।
जोगिंदर शर्मा ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए ट्विटर पर एक चिट्ठी पोस्ट की। बीसीसीआई सचिव जय शाह को लिखी इस चिट्ठी में जोगिंदर शर्मा ने बीसीसीआई, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, चेन्नई सुपर किंग्स और हरियाणा सरकार का शुक्रिया अदा किया। जोगिंदर शर्मा ने अपने फैन्स, परिवार, दोस्तों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने करियर के उतार-चढ़ाव में उनका साथ दिया। जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया, अन्य ऑप्शन तलाशने की बात की।