जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल करप्शन के आरोप लगाए है। किरोड़ी का आरोप है कि वैभव गहलोत की जयपुर सहित अन्य जिलों में चार पांच सितारा होटलों में बेनामी हिस्सेदारी है। इतना ही नहीं मॉरीशस की कंपनी के जरिए ब्लैक मनी को एक जोधपुर के एनआरआई डॉक्टर मार्फत व्हाईट किया जा रहा है। सांसद किरोड़ी लाल ने दावा किया कि सारे सबूत और दस्तावेजों के साथ पूरे मामले की शिकायत ईडी से की है। गुरुवार को किरोड़ी लाल ने राजधानी जयपुर में प्रेस वार्ता की और सीएम गहलोत के बेटे पर आरोप लगाए।
पांच सितारा होटलों में बेनामी किया जा रहा व्यवसाय
किरोड़ी लाल का आरोप है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उनके बेटे वैभव गहलोत के साथ पुत्रवधू हिमांशी गहलोत की ओर से पांच सितारा होटलों में बेनामी व्यवसाय किया जा रहा है। मीणा ने मुख्य रूप से प्रदेश के चार बडे होटलों उदयपुर के रैफल्स होटल, ताज अरावली होटल, माउंट आबू के निमडी पैलेस और जयपुर के फेयर माउंट होटल में अवैध भूमि रूपांतरण, निर्माण, विदेशी शैल कंपनियों के जरिये मॉरीशस और लंदन का पैसा निवेश करने के आरोप लगाए. वैभव और हिमांशी की डमी कंपनी सनलाइट कार रेंटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई सम्पत्ति को स्थानांतरित किया जा रहा है।
उदयसागर झील के पेटे की जमीन पर होटल निर्माण
किरोड़ी लाल का आरोप है कि मुख्यमंत्री गहलोत के राजनैतिक संरक्षण में उदयपुर की उदयसागर झील के पेटे की जमीन पर रैफल्स होटल का निर्माण किया गया है। जिसमें कुछ समय पहले करीब आठ हेक्टेयर जमीन को एक आदिवासी से हडप कर उसमें से करीब दो हैक्टेयर भूमि को अवैध तरीके से रूपातंरित कर निर्माण किया है, जबकि छह हैक्टेयर भूमि को कृषि प्रयोजन के लिए छोडा गया है। दो हैक्टेयर भूमि में निर्माण इस ढंग से किया गया जिससे जमीन झील के पेटे से बाहर नजर आ सके। उक्त अवैध निर्माण को राजस्थान उच्च न्यायालय ने ध्वस्त करने के आदेश भी दिए थे। इसी होटल के लिए वर्ष 2014 में वर्धा एंटरप्राईजेज ने बिना अनुमति सडक का निर्माण किया, जिसको 2017 में जलदाय विभाग की जांच में अवैध निर्माण माना गया। इसके बाद 2018 में प्रदेश में गहलोत सरकार बनते ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के संरक्षण में वर्धा कंपनी ने इस होटल में अवैध रूप से 40 कमरों को निर्माण करवाया।
होटल ताज अरावली गहलोत परिवार की दूसरी संपत्ति
डॉ. किरोडीलाल मीणा ने कहा कि गहलोत परिवार की दूसरी संपत्ति होटल ताज अरावली है, जो कि मुंबई निवासी राजीव आनंद और वैभव गहलोत के मालिकाना हक वाला होटल है। यह वही होटल है जिसमें कांग्रेस का चिंतन शिविर आयोजित हुआ था और राज्यसभा चुनाव के समय बाडाबंदी की गई थी। इस होटल में वन विभाग और चारागाह भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया हुआ है। नियमों की धज्जियां उडाते हुए पिछोला झील के पेटे में दस करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्य कराए गए। वर्ष 2020-21 में जिसके खिलाफ मैने प्रदर्शन किया तो मुझे जिला बदर कर दिया गया था।