जयपुर:राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने आज बड़ी कार्यवाही की है। कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर 25 लाख रुपये की कीमत का सोना पकड़ा है। 500 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया है। जिसका बाजार मूल्य 25 लाख रुपये आंका गया है। अधिकारियों के अनुसार यात्री शारजाह से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने दबोच लिया।
पुछताछ में जुटे अधिकारी
कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री के पास करीब 500 ग्राम सोना बरामद हुआ. 99.50 शुद्धता वाले तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई जा रही है। कस्टम विभाग की टीम ने सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत तस्करी के सोने को जब्त कर लिया है। यात्री से पूछताछ की जा रही है. तस्करों ने यात्री को गोल्ड देकर भेजा था, जिसके संबंध में कस्टम विभाग के अधिकारी यात्री से पूछताछ कर रहे हैं।
पहले भी आए थे मामले सामने
त्योहारी सीजन में सोना तस्करी के मामलों में बढ़ोतरी हो गई है. इससे पहले भी 28 सितंबर को कस्टम विभाग की टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर 582.100 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा था. पकड़े गए तस्करी के सोने की कीमत करीब 25 लाख रुपए थी. यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने दबोच लिया था।