मुंबई: सनातन धर्म को समर्पित डिजिटल आध्यात्मिक धाम ‘प्रज्ञा’ ओटीटी के तत्वावधान में 15 मार्च 2023 सुबह 10 बजे से कथाकार स्वप्निल शुक्ला द्वारा ‘कल्कि पुराण’ का वाचन किया जाएगा जिसे ‘प्रज्ञा’ ओटीटी ऐप व् यूट्यूब चैनल पर सुना जा सकता है।
इस मौके पर प्रज्ञा के पदाधिकारी ने बताया कि कल्कि पुराण हिन्दुओं के विभिन्न धार्मिक एवं पौराणिक ग्रंथों में से एक है। इस पुराण में भगवान विष्णु के दसवें तथा अन्तिम अवतार के बारे में भविष्यवाणी की गयी है और कहा गया है कि विष्णु भगवान् का अगला अवतार कल्कि अवतार होगा। इसके अनुसार ४,३२० वीं शती में कलियुग का अन्त के समय कल्कि अवतार लेंगें। कल्कि जन्म से ही 64 कलाओ से युक्त होंगे । सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, कलियुग का अंत होने के बाद भगवान विष्णु धर्म की पुनर्स्थापना के लिए कल्कि के अवतार में जन्म लेंगे।
ग़ौरतलब है, ‘प्रज्ञा’ के बैनर तले स्वप्निल शुक्ला द्वारा योगिनी तंत्र, गरुड़ पुराण, श्री दुर्गा सप्तशती, देवीभागवत पुराण, श्री गणेश अंक व् श्री गणेश पुराण में सम्मिलित कथाओं का वाचन किया गया। शुद्ध व् त्रुटिहीन उच्चारण के चलते इन एपिसोड्स को देशभर से श्रोताओं ने काफी सराहा।