नई दिल्ली:पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कामरान अकमल ने बाबर आजम की कैंप्टेसी स्किल की कड़ी आलोचना की है। हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी को लेकर कई पाकिस्तानी दिग्गजों ने सवाल उठाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20 मैच में पाकिस्तान की टीम को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में 6 विकेट से मिली हार के बाद कामरान अकमल का बयान सामने आया है।
मार्क चैपमैन की शतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल की। मार्क ने अंतिम मुकाबले में 57 गेंद में 104 रन बनाए। कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बाबर की कैप्टेंसी स्किल पर एक कड़ा बयान दिया और ये भी कहा कि इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि पाकिस्तान की टीम कीवी टीम के खिलाफ पांचवां टी20 हार गई।
कामरान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया, ”उनकी गलतियों की बात करें, तो वे हमारी आलोचना करते हैं और हम पर आरोप लगाते हैं। लेकिन हमारा फोकस उनकी कप्तानी पर है, उनके प्रदर्शन पर नहीं। हम उनकी क्षमताओं के प्रति अंधे नहीं हैं। चार साल के बाद भी वह (बाबर आजम) नहीं जानता कि कप्तानी कैसे करनी है। उसे ये भी नहीं पता कि किस गेंदबाज को कौन से समय गेंद देनी है। अगर वे लगातार वही गलती दोहराएंगे तो इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि वे हार जाए। हम अपनी गलतियों को कंट्रोल नहीं करते और इसलिए वे विजयी हुए।”
5वें टी20 मैच के दौरान पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बाबर आजम के ऑन फील्ड फैसले से भी प्रभावित नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि कप्तान को शादाब खान की जगह इफ्तिखार अहमद को गेंद सौंपनी थी, जब दो बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर थे।
उन्होंने कहा, ”अगर दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज क्रीज पर थे, तो इफ्तिखार अहमद को गेंद देनी चाहिए थी। लेकिन उसके बजाए हमने लेग स्पिनर शादाब खान को गेंदबाजी करते देखा और उन्हें कीवी बल्लेबाज धो रहे थे।”