भोपाल:मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले सियासी वार-पलटवार का दौर जारी है। सूबे में विपक्ष की भूमिका में कांग्रेस भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जमकर घेराव कर रही है। कांग्रेस के यूथ विंग NSUI के प्रभारी और फेमस नेता कन्हैया कुमार ने शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। जनसभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने ‘कंस वध’ का भी जिक्र कर दिया। मामा टाइटल से फेमस CM शिवराज का बिना नाम लिए हुए उन्होंने कहा,” कन्हैया ने ही मामा कंस का वध किया था।”
कन्हैया कुमार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को लेकर भाजपा और CM शिवराज पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री का बीटा विदेश में पढ़ेगा तो कॉलेज और हॉस्टल क्यों ही बनेगा। कन्हैया ने तंज कसा कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था, कॉलेज हॉस्टल, आदिवासी इलाकों में कॉलेज CM शिवराज क्यों ही बनाएँगे जब उनके लड़के को विदेश में ही पढ़ना है।
चुनाव से पहले याद आयी लाडली बहना: कन्हैया
भाजपा सरकार जिस योजना के दम पर दंभ भरती नजर आ रही है उसी लाडली बहना योजना पर कन्हैया कुमार ने जमकर घेराव किया। कन्हैया ने कहा,” सूबे में 20 साल से भाजपा शासन कर रही है लेकिन चुनाव से 20 महीने पहले ही उन्हें बहना याद आती है। 2 हजार रुपया अपने पास रखिए, ये बताइए साढ़े 4 सौ का सिलेंडर 14 सौ का क्यों मिल रहा है। ठगते हैं हमको, आपका खेल हम समझ रहे हैं कि आप हमारी आंख में धूल झोंक रहे हैं।”
जल-जंगल जमीन की बात करने पर ‘अर्बन नक्सल’
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि जब हम जल जंगल जमीन की बात करते हैं तो ये हमें अर्बन नक्सल कहते हैं। गृहमंत्री पर भी तंज कसते हुए कन्हैया ने कहा,”हाय रे गृहमंत्री बड़ी दया आती है।” उन्होंने कहा कि हम अपने लोकतांत्रिक अधिकार के लिए लड़ रहे हैं, लोकतंत्र है सबका अधिकार एक बराबर है। जैसे CM के बेटे का वोट एक होता है वैसे ही सबका वोट एक होता है।
MP का कंट्रोल पैनल दिल्ली
कन्हैया कुमार ने केंद्र की भाजपा सरकार पर भी सियासी हमला बोलते हुए कहा कि आजकल MP का पूरा कंट्रोल दिल्ली से चलता है। सूबे के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की अक्सर फिल्मों को लेकर बयानबाजी पर भी तंज कसते हुए कहा,”गृहमंत्री को फिल्मों में बड़ा इंटरेस्ट है, अक्सर दीपिका पादुकोण को देखते रहते हैं। राज्य पर भी ध्यान दे दो, गृहमंत्री हो आप। MP में महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ सबसे ज्यादा अत्याचार है लेकिन उसपर कोई ध्यान नहीं है।”
मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में महिलाओं और आदिवासियों के खिलाफ अपराध के मुद्दे पर कांग्रेस भाजपा और शिवराज सरकार का जमकर घेराव कर रही है। बीते दिनों मैहर में हुई घटनाएं, आदिवासियों के साथ अत्याचार समेत महंगाई के मुद्दे BJP के लिए इस चुनाव में चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। प्रदेश में चल रही योजनाओं के आधार पर BJP सियासी रण को जीतने की कवायद में जुटी हुई है लेकिन विपक्ष इन योजनाओं को महंगाई, बेरोजगारी और क्राइम से जोड़कर चुनौती पेश कर रही है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और PCC चीफ कमलनाथ भी शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोल रहे हैं।