जयपुर:राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पीएम मोदी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है। सीएम गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब केजरीवाल जी नए और पैदा हो गए, वो भी मोदी जी की तरह ही और जिस प्रकार से ऑरा बना रखा है बीजेपी ने मीडिया में, ये भी मीडिया के अंदर जो इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं वो एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी है, एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी इन्वेस्ट कर रहे हैं और मीडिया उसको स्वीकार कर रहा है क्योंकि उनको तो रेवेन्यू हो रही है, पर ये देशहित में नहीं है, एकतरफा मीडिया चल रहा है केजरीवाल जी और बीजेपी को लेकर, तो ये तमाम बातें जो हो रही हैं वो अच्छी नहीं हो रही हैं।
दानदाताओं को धमकाया जा रहा है
सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस के सामने जो बहुत बड़ा चैलेंज है कि बिना साधनों के, डरा रखा है सभी दानदाताओं को कि कांग्रेस को कोई तरह का चंदा नहीं मिलना चाहिए, तो बिना साधनों के कांग्रेस को लड़ाई लड़नी पड़ेगी और उसके लिए हम सबका माइंडसेट बनना चाहिए, उसी रूप में हम चैलेंज को स्वीकार करें और चैलेंज को स्वीकार करके हम लोग किस प्रकार से मुकाबला करें इन लोगों का, जो फासिस्टी लोग हैं, लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं, संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, कानून का राज नहीं रह रहा है।
ये लोग सुप्रीम कोर्ट की तब बात नहीं मान रहे हैं
सीएम गहलोत ने कहा कि कई राज्यों में तो, सुप्रीम कोर्ट को कहना पड़ा है कि जो हेट स्पीच दे रहे हैं उनके खिलाफ में आप सुओ-मोटो एक्शन करें, मतलब केस दर्ज करो, कोई कंप्लेन्ट नहीं करे तब भी करो, क्या-क्या नहीं हो रहा है उत्तराखंड, यूपी, दिल्ली का नाम लिया है, तीनों राज्यों का नाम लिया है, जहां नफरत भरी जो स्पीच हुई है, उसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्या नहीं कहा है? तो तब भी इन लोगों के कोई असर नहीं पड़ता है क्योंकि इनका विश्वास नहीं है कि ज्यूडीशियरी का क्या महत्व है लोकतंत्र के अंदर, इसलिए ये तमाम बातें आपके सामने हैं। आज एक नई शुरुआत हो रही है और मैं समझता हूं कि हम सब मिलकर खड़गे साहब को कैसे सहयोग कर सकते हैं, उसमें हमेशा तत्पर रहेंगे।