नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई। केजरीवाल की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ईडी केस में ट्रायल कोर्ट से जमानत मिल जाने के बाद सीबीआई ने उन्हें सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया ताकि जेल से बाहर नहीं निकल सकें। केजरीवाल की ओर से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की एक के बाद दूसरे केस में गिरफ्तारी की मिसाल भी दी गई।
सिंघवी ने कहा, ‘ट्रायल कोर्ट ने कुछ दिन पहले ही मुझे जमानत दी थी। मैं सीबीआई का बहुत सम्मान करता हूं। हम सबने हाल ही में अखबारों में पढ़ा है, एक के बाद एक केस में इमरान खान को जमानत दी गई, लेकिन जिस दिन जेल से बाहर आते हैं उसी दिन दूसरे केस में गिरफ्तार कर लिया जाता है। अब वे (पाकिस्तान सरकार) उन पर बड़ा केस चाहते हैं। मैं इसी तरह की चीज अपने देश में नहीं देखना चाहता हूं।’