सुपौल:शनिवार का दिन कोसी और मिथिलांचल के लिए ऐतिहासिक रहा। 88 साल बाद झंझारपुर से रेल नेटवर्क से कोसी क्षेत्र जुड़ा। सहरसा स्टेशन पर शाम 6 बजे जैसे डेमू उदघाटन स्पेशल ट्रेन (05553) पहुंची देखने को इंतजार में खड़े लोग खुशी से चहक उठे। ट्रेन से उतरे यात्री भी काफी खुश नजर आ रहे थे। झंझारपुर में ट्रेन पर सवार हो सहरसा पहुंचे यात्री लहेरियासराय निवासी कुमारेन्द्र कुमार कर्ण ने कहा कि इस दिन का मुझे वर्षों से इंतजार था। झंझारपुर से ट्रेन दोपहर दो बजे खुली और चार घंटे की दूरी तय कर शाम छह बजे सहरसा पहुंच गई।
यात्री गौरव मिश्रा ने कहा कि वर्ष 1934 में आई भूकंप में बंद हुई रेलखंड का चालू होना किसी सपने के साकार होने से कम नहीं। अब बस के मुकाबले कम किराए पर सफर पूरी हो जाएगी। रेल प्रशासन से बस एक गुजारिश है कि इस ट्रेन में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा बहाल कर दे। यात्री विजय कुमार ने हाथ उठाकर खुशी का इजहार करते हुए कहा कि कोसी नदी के उस छोर से इस छोर का सफर काफी अच्छा रहा। यात्री विमल कुमार ने कहा कि सहरसा-लहेरियासराय अप डाउन ट्रेन के चलने से कोसी क्षेत्र के साथ सीमांचल पहुंचने में भी सहूलियत होगी।
ट्रेन को लेकर आए थे दरभंगा के चालक और गार्ड
ट्रेन को लेकर दरभंगा के चालक और गार्ड आए थे। गार्ड नवीन कुमार उज्जवल, चालक मनोज कुमार यादव और सहायक चालक छोटू कामती थे। ट्रेन से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राजेश रंजन श्रीवास्तव अपनी पूरी टीम के साथ उतरे थे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंझारपुर-सहरसा उदघाटन स्पेशल ट्रेन को रवाना करने के बाद अपने संबोधन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज 88 साल बाद इस क्षेत्र के लोगों की बड़ी समस्या का समाधान हुआ है।इस रेलखंड के चालू होने से कोसी नदी के दोनों छोर के लोगों की वर्षों पुरानी लंबित मांग पूरी हो गई है। प्रधानमंत्री का विजन है कि पूर्वी क्षेत्र के उदय से ही भारत का उदय संभव है। झंझारपुर में कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव, परिवहन मंत्री शीला कुमारी, सांसद झंझारपुर रामप्रीत मंडल, सांसद सहरसा मधेपुरा दिनेशचंद्र यादव, सांसद सुपौल दिलेश्वर कामैत, झंझारपुर विधायक नीतीश मिश्रा, पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा, समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीपीआरओ वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य थे।
आधे से कम किराए में ट्रेन का सफर तय होगा। अब शनिवार को चली डेमू उदघाटन स्पेशल ट्रेन को ले तो इसमें झंझारपुर से सहरसा का टिकट किराया पैसेंजर ट्रेन का लिया गया जो 25 रुपए था। मिली जानकारी मुताबिक बस से सहरसा से दरभंगा का किराया 150 रुपए है। वहीं पैसेंजर ट्रेन का किराया 35 और एक्सप्रेस का 65 रुपए ही होगा।