जयपुर:राजस्थान काॅन्स्टेबल पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे मामले की जांच एसओजी कर रही है, लेकिन भाजपा सांसद किरोड़ीलाल ने पूरे मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। राजधानी जयपुर में प्रेस क्लब में मीडिया से बात करते हुए किरोड़ी लाल ने टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सांसद ने कहा कि कांस्टेबल भर्ती परीक्षा कराने का ठेका टीसीएस को दिया गया था, लेकिन टीसीएस ने ठेका आगे सबलेट कर दिया। परीक्षा के दौरान सभी को आब्जर्वर प्राइवेट लगाए गए। सरकारी कार्मियों को परीक्षा व्यवस्था से दूर रखा गया। उन्होंने दावा कि कॉन्स्टेबल भर्ती में केवल एक ही पर्चा लीक नहीं हुआ, बल्कि 13, 14 और 15 के भी पेपर लीक हुए हैं। किरोड़ी ने टीसीएस के कंडक्ट और करेक्टर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस की परीक्षा भी टीसीएस ने कराई थी, जिसमें एक ही सेंटर से 226 अभ्यर्थी चयनित हुए थे।
आर्य कॉलेज कूकस के सेंटर पर भी उठाए सवाल
मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद किरोड़ी ने जयपुर के आर्य कॉलेज कूकस के सेंटर पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आरसीडीएफ में भी टीसीएस ने भर्ती परीक्षा कराई थी, इसमें भी धांधली हुई। केवल तीन केंद्रों से ही सभी पदों पर चयन हुआ। रीट परीक्षा को लेकर भी किरोड़ी ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि रीट की आगामी परीक्षा यही टीसीएस कराएगी। जुलाई 2022 में रीट परीक्षा होगी। किरोड़ी ने सीएम से आग्रह किया कि रीट का पेपर टीसीएस से नहीं कराया जाए।
दूसरी पारी का पेपर रद्द
उल्लेखनीय है कि जयपुर के दिवाकर पब्लिक स्कूल के केंद्र अधीक्षक द्वारा 14 मई की द्वितीय पारी के पेपर को समय से पहले खोले जाने के कारण इस पेपर को आउट हुआ माना गया है। एसओजी ने इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूरे मामले की जांच एसओजी कर रही है। दूसरी पारी में करीब पौने तीन लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। दूसरी पारी का पेपर रद्द कर दिया है। हालांकि, अभी परीक्षा की तारीख तय नहीं हुई है।