नई दिल्ली:दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने भरोसा दिया है कि चुनाव से पहले ही दिल्ली की सभी खराब सड़कों की मरम्मत का काम पूरा हो जाएगा। सोमवार को दोनों नेताओं ने मीडिया के सामने आकर अब तक हुए कामकाज का ब्योरा दिया तो यह भी बताया कि आगे किस तरह सरकार सड़कों को ठीक करने जा रही है। उन्होंने न्यू रोहतक रोड को दिल्ली की सबसे खराब सड़क बताते हुए इसके लिए लॉन्ग टर्म प्लान भी बताया।
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, ‘न्यू रोहतक रोड जो टिकरी बॉर्डर जाती है, नांगलाई मेट्रो स्टेशन से मुंडका होते हुए, वह दिल्ली की सबसे खराब सड़क है। इसकी वजह यह है कि न्यू रोहतक रोड के पास बहुत सारी अवैध कॉलोनियां हैं। वहां की आबादी बहुत बढ़ गई है। वहां से जो पानी निकलता है, उसके लिए ड्रेन की क्षमता कम पड़ गई। इस बार मॉनसून में सामान्य से दोगुना बारिश हुई। न्यू रोहतक रोड पर एक नया ड्रेन बनाया जाएगा। यह ड्रेन दो पार्ट में होगा। एक हिस्सा नांगलाई मेट्रो स्टेशन से हिरन कुदना ड्रेन में जाएगा। दूसरी तरफ टिकरी बॉर्डर से ड्रेन का दूसरा हिस्सा हिरन कुदना ड्रेन में जाएगा। इसके लिए 183 करोड़ रुपए का आंवटन पीडब्ल्यूडी ने किया है। चार सप्ताह में ड्रेन पर काम शुरू हो जाएगा। न्यू रोहतक रोड की की गड्ढों को भरा जाएगा।’