डेस्क:कॉमेडियन सुनील पाल की पत्नी ने मंगलवार को सबको तब हैरान कर दिया जब उन्होंने कहा कि उनके पति गायब हैं। हालांकि इस खबर के वायरल होने के बाद फिर अपडेट आया कि सुनील ने अपनी पत्नी को कॉन्टैक्ट किया है और वह जल्द घर आ रहे हैं। अब इस बीच नई खबर आ रही है कि कॉमेडियन ने बताया कि वह किडनैप हो गए थे।
किडनैप हो गए थे सुनील
जूम की रिपोर्ट के मुताबिक सुनील वापस आ गए हैं और आते ही उन्होंने जूम को फोन पर बताया कि वह किडनैप हो गए थे। उन्होंने कहा कि वह अभी जल्दी में हैं और दिल्ली से मुंबई जा रहे हैं इसलिए बाकी की डिटेल्स वो बुधवार को देंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि आज यानी बुधवार को ही सुनील, प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सारी डिटेल्स दे सकते हैं।
पत्नी ने पुलिस में दर्ज की थी शिकायत
बता दें कि सुनील की पत्नी ने कॉमेडियन के काफी देर घर से नहीं आने और फोन ना मिलने पर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। सुनील के घर आने से पहले पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी और कॉमेडियन के करीबी लोगों से पूछताछ शुरू कर दी थी।
सुनील के बारे में बता दें कि वह पॉपुलर कॉमेडियन के अलावा एक्टर और वॉइस एक्टर हैं। कई फिल्मों में उनके कॉमेडी रोल काफी पसंद किए गए हैं। सुनील शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से घर-घर फेमस हो गई थीं। उन्होंने शो जीता भी था। इसके बाद वह कॉमेडी चैम्पियन्स और कॉमेडी सर्कस के सुपरस्टार्स जैसे शो में काम कर चुके हैं।