भोपाल:मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए शनिवार को कहा कि मेरे प्यारे भांजे-भांजियों एवं बेटा बेटियों, कभी अपने आपको अकेला मत समझना। उन्होंने बच्चों से कहा कि हर परिस्थिति में आपका यह ‘मामा’ और मध्यप्रदेश सरकार सदैव आपके साथ है।
चौहान कोविड काल में माता-पिता को खो चुके बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास में आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे प्यारे बच्चों आपकी मुस्कुराहट और उज्ज्वल भवष्यि के लिए मध्य प्रदेश सरकार दिन-रात काम कर रही है। आपके जीवन में ये खुशियां, चेहरे पर यह मुस्कान सर्वदा विद्यमान रहे, यूं ही हंसते-मुस्कुराते रहो, यही मेरा संकल्प है।
शिवराज ने दीं दीपावली की शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री चौहान ने ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में मधुर गीतों की प्रस्तुति देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बच्चों के साथ गीत गाकर उनके आनंद में सम्मिलित हुए। उन्होंने ‘दीपोत्सव’ कार्यक्रम में बच्चों के साथ दीप प्रज्वलित कर दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रम में पधारे बच्चों पर पुष्प वर्षा कर उनका आत्मीय स्वागत किया।