कोटा:24 साल के एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि 10 बदमाशों ने लोहे की रॉड और धारदार हथियारों से कुछ लोगों पर हमला किया था। इस हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि यह हमला गुमानपुरा इलाके में हुआ है। मृतक युवकी की पहचान 24 साल के राकेश बंजारा के तौर पर हुई है।
राकेश भोई मोहल्ले का रहने वाला बताया जा रहा है और वो दैनिक मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि बुधवार की रात काम से लौटते वक्त बंजारा ने गोलू और अमन नाम के दो लोगों को थप्पड़ मारा था। सर्किल अफसर गुमानपुरा लखन लाल ने बताया कि कार्ड खेलने के दौरान यह विवाद हुआ था जिसके बाद बंजारा ने उन्हें थप्पड़ मारा था।
जिसके बाद मुख्य आरोपी और 8 अन्य लोग रात करीब 1 बजे बंजारा के घर में जबरन घुस गए। इन लोगों ने बंजारा और उसके घरवालों पर हमला किया और घटनास्थल से फरार हो गये। हमले में राकेश को चाकू से गंभीर चोट लगी थी। जिसके बाद उसे जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान बंजारा की मौत हो गई।
घर के तीन सदस्यों ने मारपीट के दौरान बंजारा को बचाने की कोशिश की थी और वो लोग भी इस हमले में जख्मी हो गये। इस मामले में पुलिस ने अमन, गोलू, लकी, बच्चा, बिजली और अन्य 5 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की डेड बॉडी पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों को लौटा दिया गया।