कोटा:राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी इलाके में फर्जी आधार कार्ड लेकर आज पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा देने पहुंचे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक (शहर) प्रवीण कुमार जैन ने बताया कि कुन्हाड़ी में मेन केनाल रोड स्थित एक परीक्षा केंद्र पर कांस्टेबल की भर्ती के लिए चल रही थी। इसी दौरान यह मामला सामना आया।
पूछताछ में हुआ संदेह
पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा चल रही थी। दूसरी पारी में आज दोपहर करीब 1.30 बजे भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र के नगला लखी गांव निवासी एक युवक हेम सिंह गुर्जर पुत्र लक्ष्मण सिंह गुर्जर पहुंचा था। युवक ने प्रवेश पत्र के साथ अपना आधार कार्ड दिखाया। जैन ने बताया कि आधार कार्ड के डुप्लीकेट होने का संदेह हुआ। इस पर जब वहां उपस्थित जांच अधिकारियों ने उससे कुछ सवाल-जवाब किए तो वह संतोषजनक उत्तर नहीं दे सका।
ऐसे खुला फर्जीवाड़ा
इसके बाद अधिकारी सतर्क हो गए। तत्काल उस आधारकार्ड की संख्या डाउनलोड की गई। इसमें अभ्यर्थी का वास्तविक नाम हेमराज पाया गया, जिसे कूट रचना करके बदला गया था। सत्यता सामने आने के बाद कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने हेम सिंह गुर्जर को फर्जीवाड़ा करने के आरोप में धारा 420, 467, 468, 471 के तहत गिरफ्तार कर लिया।