नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों के ऐलान के बाद कहा कि जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद विधानसभा चुनाव होंगे। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा कारणों से जम्मू-कश्मीर में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ संभव नहीं हैं। लोकसभा चुनाव के सम्पन्न होने के बाद राज्य में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में मौजूदा वक्त में राष्ट्रपति शासन लागू है। यहां छह साल से विधानसभा चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुरूप 30 सितंबर तक चुनाव करा लिए जाएंगे।
5 चरणों में होगा जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव
निर्वाचन आयाोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव कराए जाएंगे। ये 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून को समाप्त होंगे। लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे। वहीं जम्मू-कश्मीर में पांच चरणों में मतदान होगा। यहां 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को चुनाव कराए जाएंगे।
जम्मू-कश्मीर में 87 लाख मतदाता
जम्मू-कश्मीर में पांच और लद्दाख में एक लोकसभा सीट है। पूरे जम्मू-कश्मीर में लगभग 87 लाख मतदाता हैं, जिनमें से 3.4 लाख मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए 11,629 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।