जयपुर:राजस्थान में सीएम कौन होगा, इसको लेकर संशय की स्थिति भले ही बनी हो लेकिन सीएम अशोक गहलोत ने संकेत दिया है कि पूरे पांच साल वहीं मुख्यमंत्री रहेंगे। सीएम अशोक गहलोत बीकानेर में कहा कि किसी भी पद पर रहूं। मैं राजस्थान का हूं, मारवाड़ का हूं, जोधपुर का हूं, महामंदिर का हूं, जहां मैं पैदा हुआ।मैं उसे कैसे दूर हो सकता हूं। मै बार बार कहता हूं इसके मायने होते हैं। अब सीएम के इस बयान के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रविवार को गहलोत कैंप के विधायकों ने रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। इसके बाद सीएम गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष की रेस से बाहर हो गए थे। सीएम गहलोत का कहना है कि मैं कांग्रेस का सच्चा सिपाही हूं। कांग्रेस तकलीफ में है और तकलीफ में भागना नहीं आता।
बोले- उनकी सरकार पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी
सीेएम गहलोतने कहा कि मौजूदा सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी। आने वाले बजट छात्रों और युवाओं को समर्पित होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पर भी जुबानी हमला बोला और कहा कि आपने देखा पहले भी सरकार बच गई और अब भी मजबूत है। भाजपा बार-बार प्रयास करती है कि उनकी सरकार पांच साल पूरे नहीं कर पाए। मगीर हम पांच साल पूरे करेंगे।गहलोत यही नहीं रुके और कहा कि भाजपा ने खरीद-फरोख्त की कोशिश की थी, लेकिन हमारे विधायक एकजुट थे और वे नहीं झुके। आपने देखा कि पिछली बार सरकार बच गई और यह अब भी मजबूत स्थिति में है।
बीकानेर में मीडिया से की बात
सीएम गहलोत आज ग्रामीण युवा ओलंपिक खेलों से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को बीकानेर संभाग के दौरे पर रहे। सीएम ने कहा कि बीजेपी की खरीद- फरोख्त नहीं चलेगी। बीजेपी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से घबरा गई है। कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में 2 लाख लोग शामिल हुए है। बीजेपी के नेता घबरा गए है।