बालाघाट:मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक दिलचस्प वाकया सामने आया है। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक चोर ने किसी मंदिर से चुराए गए चांदी और पीतल के सामान को माफी पत्र के साथ लौटा दिया। पुलिस ने रविवार को बताया कि चोर ने अपने माफीनामे में कहा है कि चोरी के बाद उसे बहुत नुकसान हुआ और काफी पीड़ा हुई। पुलिस ने चोरी का सामान जब्त कर लिया है। चोर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
चोरी का सामान बरामद
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर (Vijay Dabar) ने बताया कि अज्ञात चोर ने 24 अक्टूबर को लमता थाना क्षेत्र के शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (Shantinath Digambar Jain Temple) से छत्र समेत चांदी के 10 सजावटी टुकड़े और पीतल के तीन सामान चुरा लिए थे। मंदिर में चोरी की वारदात के बाद पुलिस शिद्दत से चोर की तलाश कर रही थी। इसी बीच चोरी का सामान बरामद कर लिया गया।
माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
विजय डाबर ने बताया कि शुक्रवार को जैन परिवार के सदस्यों ने लमटा में पंचायत कार्यालय के पास गड्ढे में एक बैग पड़ा देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस और समुदाय के अन्य लोगों को सूचित किया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बैग से चोरी का माल चोर के माफीनामे के साथ बरामद कर लिया गया। चोर के माफीनामे का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मैंने मंदिर में चोरी करके बड़ी गलती कर दी
अपने पत्र में चोर ने कहा है कि मैं अपने कृत्य के लिए माफी मांग रहा हूं। मैंने मंदिर में चोरी करके बड़ी गलती कर दी थी। मुझे माफ कर दीजिये। चोरी के बाद मुझे बहुत नुकसान हुआ है। मुझे मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। मैंने काफी दुख झेले हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर (Vijay Dabar) ने कहा कि पुलिस ने चोरी का सामान जब्त कर लिया है और चोर की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। लोगों में यह घटना चर्चा विषय बन गई है।