छतरपुर:मध्य प्रदेश के छतरपुर में सोमवार को लोकायुक्त पुलिस ने सरकार संचालित विद्युत मंडल कंपनी के एक सहायक अभियंता सहित तीन कर्मचारियों को कथित रूप से 80,000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। सागर लोकायुक्त के एक निरीक्षक ने बताया कि लोकायुक्त सागर की एक टीम ने छतरपुर विद्युत मंडल कार्यालय में सहायक अभियंता रिंकू मैना, परीक्षण अधिकारी प्रवीण तिवारी और लाइन मैन घनश्याम दुबे को 80,000 रूपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने विद्युत चोरी का मामला निपटाने के एवज में शिकायतकर्ता शैलेंद्र रैकवार से ये रुपए रिश्वत के तौर पर मांगे थे। निरीक्षक ने बताया कि लोकायुक्त पुलिस ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।