नई दिल्ली:मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव न होने के कारण आज सदन की बैठक के शुरू होने से पहले ही आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तरफ से भाजपा पर निशाना साधते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। भाजपा के पार्षद और नेता सदन राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ सदन में संपत्ति कर बढ़ाने का विरोध करते हुए नारेबाजी शुरू की। बढ़ाए गए संपत्ति कर को भाजपा के पार्षद ने वापस लेने की मांग की।
मेयर डॉ शैली ओबरॉय सदन में पहुंची और सदन की कार्यवाही शुरू करने के लिए सभी पार्षदों से अनुरोध किया। मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने निगम के मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित किए जाने पर उपराज्यपाल पर आरोप लगाए। इसके बाद उन्होंने सदन की बैठक को अगली तारीख के लिए स्थगित कर दिया। सदन की बैठक स्थगित होने के बाद भाजपा पार्षदों ने हरियाणवी व अन्य गीतों के जरिए भाजपा के लिए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 400 पार के नारे लगाए। वहीं, आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर से विधायक और निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के स्थगित होने पर भाजपा पर कई आरोप लगाए। उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
बता दें कि दिल्ली मेयर का चुनाव 26 अप्रैल यानी आज होना था, जो पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं होने की वजह से टल गया है। आप नेताओं ने एलजी पर चुनाव टालने का आरोप लगाया है। हालांकि चुनाव आयोग ने इस चुनाव के लिए अपनी मंजूरी भी दे दी थी, लेकिन दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने चुनाव कराने के लिए जरूरी पीठासीन अधिकारी नियुक्त नहीं किए। नतीजा यह निकला कि ठीक अंतिम समय में मेयर चुनाव रद हो गया।
पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर दिल्ली राजनिवास की ओर जारी पत्र में कहा गया है कि मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव स्थगित कर दिया गया है। एलजी ने अपने पत्र में कहा है कि उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से मेयर चुनाव कराने को लेकर किसी तरह की कोई सूचना नहीं मिली है। उपराज्यपाल ने कहा कि चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी नियुक्त करने के लिए बतौर प्रशासक के रूप में वह अपनी शक्ति का इस्तेमाल करना उपयुक्त नहीं समझते हैं।