ललितपुर: अनंत श्री विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानन्द सरस्वतीजी महाराज, श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सानिध्य में 04 अगस्त से 11 अगस्त 2022 तक श्रीमद भागवत कथाज्ञान का आयोजन श्री नित्यानन्द सेवा संस्थान ललितपुर, उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है।
मौके पर पदाधिकारियों ने कहा कि श्रावण शुक्ल सप्तमी से श्रावण शुक्ल चतुर्दशी तक महामंडलेश्वर चिदम्बरानन्द महाराज व् चंडीपीठाधीश्वर पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी चंद्रेश्वर गिरिजी महाराज के पावन सानिध्य में भक्तों को धर्म ज्ञान का लाभ मिलेगा। भागवत पुराण हिन्दुओं के अट्ठारह पुराणों में से एक है। इसे श्रीमद् भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। इसका मुख्य विषय भक्ति योग है, जिसमें श्रीकृष्ण को सभी देवों का देव या स्वयं भगवान के रूप में चित्रित किया गया है। इस पुराण में रस भाव की भक्ति का निरूपण भी किया गया है। भगवान की विभिन्न कथाओं का सार श्रीमद्भागवत मोक्ष दायिनी है। अतः हम देश भर से इस पावन अवसर पर लोगों का स्वागत करते हैं।