गाजियाबाद:ऑफिस, स्कूल-कॉलेज या अन्य जगहों पर दोस्तों के साथ हंसी मजाक आम बात है। लेकिन यह ध्यान रखना जरूरी है कि कहीं आप इससे किसी को आहत तो नहीं कर रहे। गाजियाबाद के एक प्राइवेट बैंक में मजाक उड़ाए जाने से दुखी एक रिलेशनशिप मैनेजर ने खुदकुशी कर ली है। मौत से पहले उसने पांच पन्नों के सुसाइड नोट में बताया कि किस तरह उसे परेशान किया जा रहा था। दुखी होकर उसने इस्तीफा भी दिया था लेकिन इसे नामंजूर करते हुए टर्मिनेट कर दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया है।
गाजियाबाद के नंदग्राम थानाक्षेत्र के घूकना स्थित हरी नगर में रहने वाली शिवानी ने 12 जुलाई को जहर खाकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने पांच पन्नों का सुसाइड नोट भी लिखा। अक्टूबर 2023 में बैंक में नौकरी जॉइन करने वाली शिवानी ने नोट में लिखा, ‘पिछले 5-6 मीहने से ज्योति चौहान मुझे बहुत ज्यादा परेशान कर रही है। मैंने इसके बारे में अपने सुपरवाइजर मोहम्मद अकरम से शिकायत की थी। ज्योति चौहान कभी मुझे डायवोर्सी (तलाकशुदा) बोलती है तो कभी बंदरिया बोलती है। कभी बोलती है- ये दिमाग से पागल है। मेरा माजक बनाती है। मेरा सुपरवाइजर भी मजाक में शामिल होता है। मेरे हाथ कांपते हैं तो मेरा मजाक बनाया जाता है। मैं अपने सीनियर्स से कई बार शिकायत कर चुकी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।’
शिवानी ने आगे लिखा, ‘मैं दिन रात टेंशन में रहने लगी। मुझे रात को नींद भी नहीं आती थी। मैंने अस्पताल में इलाज करवाना शुरू किया। मैंने घरवालों को कुछ नहीं बताया था यह सोचकर कि ऑफिस की टेंशन उन्हें क्यों दूं।’ शिवानी ने टीम के कुछ और स्टाफ का भी नाम लेते हुए बताया कि किस तरह दफ्तर में ज्योति चौहान उसके साथ झगड़ा करती थी और सभी लोग उसका साथ देते थे। शिवानी ने कहा कि उसने इस्तीफा भी दिया, लेकिन मैनेजर अकरम ने उसे स्वीकार नहीं किया और ज्योति के कहने पर टर्मिनेट करा दिया। शिवानी ने लिखा कि अब वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर पा रही थी और इसलिए अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया।
शिवानी ने अंतिम पन्ने में परिवार के लिए संदेश लिखा और भाई से कहा कि वह दोषियों को सख्त सजा दिलवाए ताकि ये किसी और की जिंदगी ना खराब कर सकें। उसने लिखा, ‘मेरे इस दुनिया से जाने के गुनहगार लोगों को सजा जरूर दिलवाना।’
मोहम्मद अकरम गिरफ्तार
पुलिस ने शिवानी के मैनेजर मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसे मुख्य आरोपी बताया है। पुलिस ने कहा, ‘इस केस में जांच के लिए टीम का गठन किया गया है। बैंक में जाकर कर्मचारियों से पूछताछ की गई और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। मोहम्मद अकरम को गिरफ्तार किया गया जो सेल्स मैनेजर के पद पर है और शिवानी का टीम लीडर था। उसने शिवानी का इस्तीफा मंजूर नहीं किया और ज्योति चौहान के प्रभाव में आकर टर्मिनेट करवा दिया। अपने भविष्य को देखते हुए शिवानी ने डिब्रेशन में आकर खुदकुशी कर ली।’