पटना:बिहार में आईटीआई कॉलेजों में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। नीतीश कुमार सरकार ने राज्य में आईटीआई के सरकारी कॉलेजों में 2800 सीट बढ़ाने का फैसला किया है। हालांकि, ये सीटें एक साथ नहीं बल्कि चरणवार तरह से बढ़ाई जाएंगी। इसके साथ ही बिहार के इन आईटीआई कॉलेजों में अब सभी ट्रेडों की संबंधित पढ़ाई कराई जाएगी। इससे पहले कुछ ही ट्रेड के विषयों में पढ़ाई की जाती थी।
गौरतलब है कि बिहार के सरकारी आईटीआई में 2800 सीटें बढ़ेंगी। इन बढ़ी हुई सीटों पर कुछ और नए विषयों (ट्रेड) की पढ़ाई होगी। राज्य के सभी 149 सरकारी आईटीआई में श्रम संसाधन विभाग ने चरणवार सीट बढ़ाने का फैसला लिया है। पहले चरण में सीट बढ़ाने की शुरुआत 14 आईटीआई से हो रही है। जिसके तहत एक हजार 50 सीटें इसी सत्र से बढ़ जाएंगी। सरकारी आईटीआई में और विषयों की पढ़ाई शुरू होने से छात्र कम पैसे में ट्रेनिंग ले सकेंगे।
पहले नहीं थे पर्याप्त भवन
दरअसल पहले सरकारी आईटीआई के पास पर्याप्त भवन नहीं थे। इस कारण आईटीआई में पढ़ाई तो शुरू हो गई, लेकिन सभी ट्रेडों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी। इस कारण छात्रों को सरकारी के बदले निजी आईटीआई में ही जरूरी विषयों की पढ़ाई करनी पड़ रही थी। लेकिन अब दो-चार आईटीआई को छोड़ बाकी सभी आईटीआई के भवन बन चुके हैं, ऐसे में विभाग ने सभी सरकारी आईटीआई में अधिकतम विषयों की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि पहले चरण में जिन 14 आईटीआई का चयन किया गया है, उनमें कुल 50 यूनिट सीटें बढ़ जाएंगी। एक यूनिट में 21 सीटें होती हैं। इस तरह इसी साल से 1050 सीटें सरकारी आईटीआई में बढ़ जाएंगी।