रीवा:मध्य प्रदेश के रीवा में स्कूली वाहनों द्वारा बच्चों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ लगातार जारी है। ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे ठूंस ठूंसकर बैठा लिए जाते हैं। ना बैग रखने की जगह होती और ना ही पकड़ने के लिए रॉड। जरा सा झटका लगे तो बच्चे नीचे गिर सकते हैं। स्कूल आते-जाते हर दिन हादसे का डर बना रहता है।
बच्चों की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे को लेकर ना तो प्रशासन संवेदनशील है न बच्चों के परिजन। चंद रुपये बचाने के चक्कर में अभिभावक वाहन चालक से सवाल जवाब करना तक उचित नहीं समझते। यही वजह है कि स्कूल बस हो या फिर ऑटो, सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। शहर में काफी संख्या में स्कूले है। यहां बच्चों को लाने, ले-जाने की व्यवस्था आटो और वैन पर छोड़ दी गई है। जिनमें सुरक्षा इंतजाम ना के बराबर होते हैं। तीन सीटर ऑटो में दस से बारह बच्चे बैठाए जाते हैं। कुछ बच्चों को तो ड्राइवर अपनी सीट पर बैठा लेते हैं। हैरानी की बात तो यह कि ज्यादातर ऑटो में दरवाजा तक नहीं है। यदि किसी बच्चे का संतुलन बिगड़ जाए या फिर उसका हाथ छूट जाए तो वह ऑटो से बाहर गिरकर हादसे का शिकार हो सकता है।
खुले रहते हैं ऑटो के दोनों गेट
बड़ी संख्या में ऑटो में सुरक्षा इंतजामों की अनदेखी की जा रही है। ऑटो में दोनों तरफ गेट खुले रहते है, जिन्हे बंद नही कराया जातां जिससे हादसे होने का डर बना रहता है। इनमें स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स सहित अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं रहतीं। स्पीड गवर्नर नहीं होने के चलते अक्सर ऑटो चालक छोटे-छोटे बच्चों को ऑटो में बैठाकर तेज गति से फर्राटा भरते नजर आते हैं और जिम्मेदार बेपरवाह।
पुलिस बोली- करेंगे कार्रवाई
इस बारे में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर का कहना है कि पुलिस के संज्ञान में मामला आया है। ऐसी शिकायतों पर समय-समय पर कार्रवाई भी की गई है। उनका कहना है कि इस बारे में सभी विभागों की मीटिंग हो चुकी है लापरवाही बरतने वाले ऑटो चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। एडिशनल एसपी का कहना है कि एक बार ऑटो संघ और ऑटो चालकों को बुलाकर उनकी मीटिंग कर उन्हें समझाइश दी जाएगी। अगर उसके बाद भी ये नहीं समझते हैं तो इन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस द्वारा मीटिंग में स्कूल के प्रिंसिपल को बुलाया जाएगा और उन्हें भी उनकी जिम्मेदारी के बारे में समझाया जाएगा। हालांकि अभी किसी भी स्कूल के प्रबंधन की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।