नई दिल्ली:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी भले ही इंडिया गठबंधन में शामिल हो, लेकिन लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी तृणमूल कांग्रेस (TMC) और ममता पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। उन्होंने सीएम की स्पेन यात्रा पर हुए खर्चों पर सवाल उठाया है। अधीर रंज ने कहा है कि बंगाल में भले ही काम-धंधा नहीं हो, लेकिन ममता बनर्जी की सुविधा का पूरा ख्लाल रखा जा रहा है।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन ने कहा, “मुख्यमंत्री स्पेन के एक होटल में रुकीं, जिसका प्रतिदिन किराया 3 लाख रुपये है। निवेशकों को आमंत्रित करने के बहाने वह दौरे पर गईं और मौज-मस्ती करके लौट आई हैं।”
सीएम की सुविधा का पूरा ध्यान
उन्होंने ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा पर कहा, ”तंदरुस्ती के लिए हवा परिवर्तन की जरूरत होता है। स्पेन के होटल में सीएम के लिए सारे इंतजाम किए गए हैं। बंगाल में कोई काम-धंधा और इंडस्ट्री नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री की सुविधा में कोई कमी नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि सुनने में आया है कि मुख्यमंत्री के पैर में दर्द भी हो रहा है। मैं कामना करता हूं कि वह जल्द ठीक हो जाएं, ताकि दोबारा झूठ बोलने का मौका नहीं मिले।
बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामले पर भी घेरा
पश्चिम बंगाल में डेंगू के बढ़ते मामले पर भी उन्होंने हमला किया है। अधीर रंजन ने कहा, ”यह मानव निर्मित डेंगू है। सरकार को इस मामले की पहले से जानकारी थी और वह अपने लोगों के प्रति गंभीर नहीं है। यहां तक कि डॉक्टरों को भी निर्देश दिया गया है कि वे मौत का कारण डेंगू का उल्लेख न करें क्योंकि इससे सरकार की छवि खराब होगी।”