लखनऊ:श्रीहरिहर सेवा समिति, लखनऊ के तत्त्वावधान में आगामी 21 से 29 अप्रैल तक नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत् ज्ञान यज्ञ का आयोजन महालक्ष्मी लॉन (सूर्या अकादमी) सेक्टर 7, जानकीपुरम् विस्तार, लखनऊ में होने जा रहा है ।
समिति के अध्यक्ष आर के मिश्र ने यह जानकारी देते हुए बताया कि यह लखनऊवासियों के पुण्य कर्मों का फल है कि उन्हें शहर में पहली बार श्रीपंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के अनंत श्रीविभूषित महामंडलेश्वर स्वामी चिदम्बरानंद सरस्वतीजी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत् कथा का श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा । श्री मिश्र ने बताया कि कथा का शुभारम्भ 21 अप्रैल को प्रातः नौ बजे से होने वाली भव्य एवं विशाल कलश यात्रा के साथ होगा जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिलाएँ सिर पर कलश धारणकर पदयात्रा करेंगी । इसके अलावा बड़ी संख्या में अन्य क्षेत्रवासी यात्रा में शामिल होंगे । दैनिक कथा प्रतिदिन सायं 4 बजे से 7 बजे तक होगी. नौ दिवसीय इस आयोजन के अंतिम दो दिन अखिल भारतीय संत समागम होगा जिसमें देश के जाने-माने महामंडलेश्वर व संत-महात्माओं की उपस्थिति होगी । तत्पश्चात् विशाल भंडारे का आयोजन होगा ।