वसुंधरा की वजह से किरोड़ी बीजेपी छोड़ी थी
सियासी जानकारों का कहना है कि जिस तरह के किरोड़ी लाल का बीजेपी में कद बढ़ रहा है। उसे वसुंधरा कैंप अपने लिए फायदे के तौर पर तौर पर देख रहा है। सियासी जानकारों का कहना है कि किरोड़ी लाल वसुंधरा राजे के धुर विरोधियों को बहुत ज्यादा पंसद नहीं करता है। दोनों नेता बीती हुई बातों को भुलाकर आगे बढ़ना चाहते हैं। किरोड़ी लाल को पूर्वी राजस्थान में अपने गढ़ को बचाने के लिए वसुंधरा राजे की मदद की दरकार है। इसी प्रकार वसुंधरा राजे भी किरोड़ी लाल का साथ चाहिए। उल्लेखनीय है कि किरोड़ी लाल मीणा और राजे के बीच सब कुछ सही नहीं था। लंबे समय तक तकरार भी रही। किरोड़ीलाल मीणा को इसी कारण बीजेपी छोड़कर पूर्व में राजपा पार्टी में जाना पड़ा था।
सवाई माधोपुर में दोनों नेता रहे एक साथ
दरअसल, सवाई माधोपुर के रणथम्भौर स्थित होटल नाहरगढ़ में आयोजित विजय संकल्प बैठक में शिरकत करने के लिए भाजपा के देश और प्रदेश स्तर के तमाम बड़े दिग्गज नेता आए हुए हैं। आज सुबह राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में अपनी हाजिरी लगाई और विधिवत पूजा अर्चना की। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा भी मौजूद रहे। दोनों ही नेता साथ-साथ रणथम्भौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दर्शन करने के लिए पहुंचे। दर्शन करने के दौरान देश प्रदेश की खुशहाली की मनोकामना की। साथ ही आगामी होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में जीत के लिए भी मनोकामना मांगी। इस अवसर पर अन्य कई भाजपा के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।