श्याम भक्त लक्खी मेले सहित अन्य आयोजनों में बाबा के दर्शन करना चाहते हैं और खाटू में होटल व धर्मशाला की बुकिंग नहीं हो रही या दर्शन लाइनों की भीड़ से बचना हैं तो उनके लिए अच्छी खबर है। सब कुछ ठीक रहा तो देश के बड़े मंदिरों की तरह खाटूश्यामजी के भक्त जल्द ही आॅनलाइन दर्शनों का स्लॉट भी बुक कर सकेंगे।
यूं होगी समय की बचत
खाटूश्यामजी में अभी देश के दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले भक्तों को भीड़ में घुसकर होटल या धर्मशाला बुक करवानी पड़ती है और मौके पर ही मोलभाव करना पड़ता है। उसके बाद लाइनों में लगकर दर्शन करने पड़ते हैं। लेकिन दर्शनों के लिए जल्द ही आॅनलाइन स्लाॅट बुकिंग की व्यवस्था शुरू हो सकती है। इससे भक्त को समय की बचत हो सकेगी और दर्शनों में आसानी होगी।
वरिष्ठजन व दिव्यांगों की विशेष लाइन
मंदिर प्रवेश द्वार व निकास मार्ग की क्षमता बढ़ाने के लिए विस्तार की योजना पर काम जारी है। अब दर्शनों के लिए भक्तों को करीब डेढ़ दर्जन लाइनों से प्रवेश करवाया जा सकेगा। इसमें भी वरिष्ठजन, दिव्यांग व महिलाओं की अलग से कतार रहेगी ताकि वे आसानी ने बाबा के दर्शन कर सकें। अभी तक सभी भक्त एक साथ लाइनों में लगते रहे हैं, जिससे वरिष्ठजन और बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।
तिरूपति व काशी जाकर टीम करेगी अध्ययन
खाटूश्यामजी मंदिर की व्यवस्थाओं में बदलाव और आॅनलाइन दर्शनों की जानकारी लेने के लिए अब जिला प्रशासन की ओर से टीम गठित की है। यह टीम जल्द ही तिरूपति बालाजी व काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर वहां की मंदिर व्यवस्थाओं को देखेगी। इसके बाद यहां भी वहां की व्यवस्थाओं से सीख लेकर व्यवस्थाओं में बदलाव किया जाएगा। टीम में पर्यटन, देवस्थान विभाग के अलावा मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है।
मंदिर कमेटी से मांग है प्रस्ताव: कलक्टर
खाटूश्यामजी आने वाले भक्तों को राहत देने के लिए मंदिर विस्तार का कार्य जारी है। यहां की होटल व धर्मशालाओं से लेकर अन्य सुविधाओं को ऑनलाइन करने की भी योजना है। ऑनलाइन दर्शनों का स्लॉट बुक करने की योजना के लिए मंदिर कमेटी से प्रस्ताव मांगा गया है। इसके अलावा वरिष्ठजन, विकलांग और बच्चों को दर्शन सुविधा देने के लिए अलग से लाइनें बनाने पर भी काम चल रहा है, ताकि एक दिन में लाखों भक्त आसानी से बाबा के दर्शन कर सकें।
डॉ. अमित यादव, जिला कलक्टर, सीकर