गांधीनगर:तेरापंथ भवन गांधीनगर में पैंसठिया यंत्र साधना का महा अनुष्ठान मुनिश्री अर्हत् कुमार ठाणा ३ के सानिध्य में हुआ |
मुनिश्री ने विशाल जन मेदनी को संबोधित करते हुए कहा भारतीय संस्कृति में जीवन को मंगल से अभीभूत करने एवं विघ्न निवारण के लिए तंत्र, मंत्र और यंत्र , इन तीनो का बहुत बड़ा महत्व है |
ये जीवन मे व्याप्त आधी , व्याधि और उपाधि का नाश कर एक नये आनंद का संचार करते है। इनकी सिद्धी के लिए एकाग्रता, तल्लीनता एवं समर्पण भाव होना परम आवश्यक है |
मुनि भरत कुमार जी एवं मुनि जयदीप कुमार जी ने मंत्रोचार किया | महा अनुष्ठान में श्रावक समाज की अधिक संख्या क़रीब 1100-1200 की उपस्थिति रही |